
अगर दुनिया गोल है तो नीचे वाले लोग गिरते क्यों नहीं?
दोस्तों अगर आपने भी कभी यह सोचा है की अगर धरती गोल है तो नीचे की तरफ रहने वाले लोग गिरते क्यों नहीं? इस फैक्ट में आज यही समझेंगे। आपने यह कहावत तो सुनी ही होगी की ‘व्हाट गोज उप मस्ट कम डाउन’ मतलब की जो भी ऊपर जाता है निचे ज़रूर आता है। यानी की इस से फर्क नहीं पड़ता की आप कितनी ज़ोर से क्रिकेट में छक्का लगाते हैं आप कभी भी अंतरिक्ष में गेंद को नहीं भेज सकते।तो आपको बतादे की यह सब ग्रेविटी या फिर गुरुत्वाकर्षण बल की वजह से होता है। अगर कोई लोहे का पीेछा चुंबक से चिपका हो तो चुंबक किसी भी दिशा में हो वो हमेशा ही चिपका रहेगा। इसी तरह पृथ्वी भी एक विशाल चुंबक की तरह काम करती है और बाकी सभी चीज़ें किसी लौह पदार्थ की तरह, तो हम किसी भी दिशा में क्यों ना हो हम हमेशा ही पृथ्वी के गुरूत्वाकर्षण बल से बंधे रहते है और गिरते नहीं है!
ग्रेविटी हर चीज़ को पृथ्वी के सेंटर की तरफ अट्रैक्ट करती है। हमारे गृह सूर्य के इर्द गिर्द भी इसी ग्रेविटेशनल फाॅर्स की वजह घूमते रहते हैं। मैं जानता हूं आप में से ज्यादातर लोगों ने यह स्कूल में पड़ा होगा लेकिन हम उन्हें भी फैक्टिफाई करते हैं जो या तो कभी स्कूल गए ही नहीं या फिर किन्ही कारणों से पढ़ने में ध्यान नहीं दे पाए।