
इस गेम में भारत हमेशा से वर्ल्ड चैंपियन रहा है!
दोस्तो, यहाँ भारत क्रिकेट, शूटिंग, बैडमिंटन जैसे खेलों में काफी अच्छा है और कई बार चैंपियन भी रह चुका है लेकिन फुटबॉल, बास्केटल जैसे खेलों में हमारा प्रदर्शन हमेशा से उतना बेहतर नहीं रहा। लेकिन एक गेम ऐसी है जिसमे भारत हमेशा से वर्ल्ड चैंपियन रहा है और उसके सारे वर्ल्ड कप भी जीते हैं।
मैं बात कर रहा हूँ कबड्डी की। दोस्तों इंडियन कबड्डी टीम ने अब तक के सभी कबड्डी विश्व कप जीते हैं।भारत ने अब तक कबड्डी विश्व कप के हुए पाँचों ख़िताब अपने नाम किए है। यह रिकॉर्ड सिर्फ पुरुष कबड्डी टीम का ही नहीं है भारतीय महिला कबड्डी टीम ने भी अभी तक के सारे विश्व कप अपने नाम किए हैं।