दोस्तोँ हम सभी जानते है की पृथ्वी पर सबसे ऊंचा पर्वत याने की माउन्ट एवरेस्ट है जिसकी ऊंचाई 8.8 km है लेकिन जब यूनिवर्स की बात आती है तो सबसे ऊंचा पर्वत एवेरेस्ट नहीं है बल्कि एक ऐसा माउंटेन है जो एवरेस्ट से भी तीन गुना ज्यादा ऊंचा है। दरअसल ब्रम्हांड या सौरमंडल में सबसे ऊंचा पर्वत और ज्वालामुखी मंगल पर है। इसे ओलंपस मॉन्स का नाम दिया गया है और यह 16 मील याने की (25 किलोमीटर) ऊँचा है जो इसे एवरेस्ट से लगभग तीन गुना अधिक ऊंचा बनाता है। ओलंपस मॉन्स एक बहुत ही सपाट पर्वत है जिसमे सिर्फ 2 से 5 डिग्री की धलान मिलती है। यह एक ज्वालामुखी पर्वत है जो लावा के विस्फोटों से ही बना है। इतना ऊँचा होने के साथ ओलंपस मॉन्स का छेत्रफल भी बहुत बड़ा है और यह 550 किलोमीटर के इलाके में फैला हुआ है ।