ऐसा पजल जिसने कर दिया था दुनिया को सोचने पर मज़बूर।

दोस्तोँ क्या आपने सिकाडा 3301 नाम की एक पहेली के बारे में सुना है जिसने पूरे इंटरनेट पर एक समय धमाल मचा दिया था?इंटरनेट की दुनिया का यह एक ऐसा रहस्य था जिस का इस्तेमाल दुनिया भर की सीक्रेट एजेंसीज कुछ सबसे इंटेलीजेंट लोगों को ढूंढ़ने के लिए इस्तेमाल करती थी। इसकी शुरुआत तब हुई जब 4 चैन नाम की एक वेबसाइट पर एक मैसेज वायरल हुआ जिसमे लिखा था कि एक एजेंसी ऐसे स्मार्ट लोगों की खोज कर रही है जो कि इस ‘खास पहेली’ को सुलझा दे। ये हर किसी की समझ से परे था। पर समझने वाले समझ चुके थे और यह सबके लिए थी भी नहीं ।

2012 में कुछ लोगों ने दावा किया कि उन्होंने इस पहेली को सुलझा लिया है। कुछ समय बाद इन लोगों के अचानक कहीं चले जाने की बातें भी सामने आने लगीं। इसके बाद हर साल सिकाडा 3301 नाम से नयी पहेलियां सामने आने लगीं। सॉफ्टवेयर इंजीनियरस से लेकर कई एक्सपर्ट इन पज़ल्स को सुलझाने के लिए खुद को आजमाते रहे। ये माना जाने लगा कि ये दुनियाभर के सबसे बेहतरीन कोड ब्रेकर और हैकर्स को खोजने की एक तरकीब थी। वही 2015 में ये पजल लोगों के सामने नहीं आई। और फिर अचानक 2016 ट्विटर पर यह मैसेज वायरल हुआ “बी अवेयर false paths” ऑलवेज वेरीफाई pgp सिग्नेचर फ्रॉम 7A35090F” जिसका मतलब था कि नकली पजल से बचें और सिग्नेचर वेरीफाई होने के बाद ही आगे बढ़ें। ये पजल पूरी तरह से डाटा सिक्युरिटी क्रिप्टोग्राफी और स्टेनोग्राफी से संबंधित थीं। सिकाडा 3301 को इंटरनेट के इतिहास की सबसे जटिल पहेली भी बताया जाता है । माना जाता है कि इसमें सीआईए एनएसए और एमआई सिक्स जैसी एजेंसीज का हाथ हो सकता है जो दुनिया के कई देशों में सीक्रेट मिशन चलाती हैं।

Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WRITTEN BY
Factified
FOLLOW ON
FOLLOW & SUBSCRIBE