कहाँ है दुनिया का सबसे बड़ा आईना?

दोस्तों, हम रोज घर से निकलने से पहले एक बार आईना जरूर देखते हैं कि हम कैसे लग रहे हैं ,आपने भी एक से बढ़कर एक खूबसूरत आईना देखे होंगे लेकिन दोस्तों हम आपको जिस आईने के बारे में बता रहे हैं वह कुदरती है और यही नहीं इस आईने को दुनिया का सबसे बड़ा आईना भी कहा जाता है । यह बोलीविया में स्थित है और इस जगह को सालार डी युइनी के नाम से जाना जाता है। सालार डी में 10582 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ दुनिया का सबसे बड़ा साल्ट पैन है जो 1 मीटर की तरह ही चमकता है। यह कुदरती आईना समुद्र तल से 3656 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है ।यह जगह कभी एक झील हुआ करती थी जो सूखने के बाद नमक के एक स्थान में तब्दील हो गई । सनराइज और सनसेट के वक्त यहां का नजारा देखने लायक होता है। उस वक्त ऐसा लगता है मानो सूरज जमीन और आसमान दोनों एक जगह से निकल और अस्त हो रहे हों।

इतना ही नहीं सैलानियों को इसमें अपना चेहरा आईने की तरह साफ नजर आता है। लेकिन दोस्तों इससे भी हैरान करने वाली यहां की होटल है इस सुंदर जगह पर परंपरागत साधनों की कमी के चलते इन होटलों के दीवार छत्तर फर्नीचर के नमक ब्लॉक से बने हुए हैं। यही नहीं यह जगह वोल्केनो, हॉट वॉटर स्प्रिंग्स, एल्टीट्यूड से घिरी हुई है ।

तो क्या आप भी कुदरत के इस नए क्रिएशन का मजे लेना चाहते हैं? अगर आपको ऐसी जगहों के बारे में जानने का शौक है तो हमे नीचे कमैंट्स में अवश्य बताएं ।

Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WRITTEN BY
Factified
FOLLOW ON
FOLLOW & SUBSCRIBE