जानते हैं किस चीज़ से बनता है सीमेंट?

  • किस चीज़ से बनता है सीदोस्तो, सीमेंट जिसे हम मकान दूकान बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं जानते हैं किस चीज़ से बनता है। दोस्तों सीमेंट कैल्शियम सिलिकॉन लोहा और एल्यूमीनियम को एक फिक्स्ड प्रोपोरशन में मिक्स करके बना हुआ एक केमिकल मिक्सचर होता है। सीमेंट बनाने के लिए इन कच्चे केमिकल्स को सीमेंट बनाने वाले मशीनों में गर्म कर के महीन पाउडर में बदल दिया जाता है। फिर जब इस पाउडर में पानी मिलाया जाता है तो यह कठोर हो जाता है और इसी को हम सीमेंट कहते हैं।

सीमेंट भी कईं तरह के होते हैं लेकिन आमतौर पर इस्तेमाल होने वाला सीमेंट पोर्टलैंड सीमेंट होता है जो एक हाइड्रोलिक सीमेंट याने की (पानी डालने पर जमने वाला) होता है। दोस्तों सीमेंट को बनाने में यह सभी केमिकल्स लगते हैं

Lime (CaO) [60%-67%]

Silica (SiO2) [17%-25%]

Alumina(Al2O3) [3%-8%]

Iron (Fe2O3)

Magnesia (MgO)

Calcium sulfate (CaSO4)

Sulfur (SO3)

Alkalis

सीमेंट में सबसे ज्यादा चूना या कैल्शियम ऑक्साइड होते है जिस की मात्रा लगभग 60 से 67% तक होती है।

Latest articles

spot_imgspot_img

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img