
कुदरत ने बनाया इस गांव को सबसे खूबसूरत!
दोस्तों आप में से कई लोगों ने हॉलीवुड की फिल्म द हॉबिट जरूर देखी होगी। इस फिल्म को देखने के बाद हर किसी का जरूर ये मन करता है की काश हमारा भी ऐसा कूल सा होब्बिट हाउस होता तो दोस्तों आपको बतादूँ की चीन में एक गांव असल में किसी सपने से निकले वंडरलैंड जैसा लगता है । मै बात कर रहा हूँ चीन के होतोवन गाँव की जिसे इंसानो ने तो छोड़ दिया लेकिन कुदरत ने बड़े प्यार से इसे गोद ले लिया।
दोस्तों आपको बता दूँ की 1980 तक यह गाँव 3000 मछुआरों का घर हुआ करता था लेकिन संसाधनों के अभाव के चलते लोग धीरे-धीरे यह गांव छोड़ कर शहर की और जाने लगे। 21वी सदी आते आते यह गांव लगभग वीरान हो गया था जिसके बाद कुदरत ने इसे अपने आगोश में ले लिया। हरी घास वनस्पति और बेलों लताओं ने यहाँ के सभी घरों को ऐसा ढक लिया की यह खूबसूरत वीरान गाँव एक टूरिस्ट अट्रैक्शन बन कर उभरा।