Home शिक्षा कैमरा से खींची हुई फोटोज में कभी कभी हमारी आँखें लाल क्यों आती है?

कैमरा से खींची हुई फोटोज में कभी कभी हमारी आँखें लाल क्यों आती है?

दोस्तोँ कैमरा से फ़्लैश में अक्सर फोटोग्राफ लेने पर आपकी आँखें लाल नज़र आती हैं जिसे रेड आई भी कहते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं हमारी फोटोग्राफ्स में ऐसा क्यों होता है?नहीं जानते तो इस फैक्ट में आपको बायोलॉजी और फिजिक्स दोनों के लेसंस एक साथ मिलेंगे।

तो दोस्तों होता क्या है की हमारी आँखों का रेटिना और कुछ बस नहीं एक लेयर होती है लाइट सेंसिटिव सेल्स की इन्ही सेल्स पर जब लाइट पड़ती है तब यह इलेक्ट्रिक इम्पुल्सेस की मदद से हमारे दिमाग में एक इमेज बनाते हैं अब हमारी पुतलिओं यानी की प्यूपिल का काम यह होता है की रेटिना तक कितनी लाइट पहुंचे उसे कण्ट्रोल करना।

तो होता क्या है की जब हम कम रोशनी में फोटो खिंचवाते हैं तब कैमरे से निकली फ्लैश इतनी तेज़ होती है कि आंखों की पुतलीओं (प्यूपिल) को सिकुड़ने का टाइम ही नहीं मिल पाता और यह तेज़ रौशनी सीधे रेटिना (रेटिना) से टकराती है और एक रिफ्लेक्शन बनाती है कैमरा के लेंस से टकराकर।

अब मैंने आपको पहले बताया था की रेटिना और कुछ नइ सेल्स की एक लेयर होती है और इसके टिश्यू में खून का ही लाल रंग कैमरा लेंस पर रिफ्लेक्ट करता है और हमारी आँखें फोटोज में लाल दिखाई देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *