
कैसे ज्योतिषी आपको देखकर आपके बारे में जान जाते हैं सबकुछ??
दोस्तोँ आपको कभी न कभी कोई ऐसा गुरु ज्योतिषी या फिर बाबा ज़रूर मिला होगा जिसने आपसे कुछ ऐसा कहा होगा मानो आप के दिल की बात जान गया हो। हैना ?लेकिन क्या आप जानते हैं की ऐसे 10 में 9 लोग आपके बारे में कुछ जानते नहीं हैं बल्कि वह आपकी साइकोलॉजी से ऐसे खेलते हैं की आपको लगता है आप ही के लिए कह रहे हों।
जैसे किसी का आपको कहना की आपके बचपन में पानी से रिलेटेड कोई हादसा हुआ था या फिर यह की आपकी किसी दोस्त या फिर रिश्तेदार से अनबन चल रही है। दोस्तों यह उन कुछ वग स्टेटमेंट्स की example हैं जो वैसे तो नोर्मल्ली सभी पे ही अप्लाई होती हैं लेकिन ढोंगी बाबा इनका इस्तेमाल करके भोले भाले लोगों का बेवकूफ बना लेते हैं। दोस्तों साइकोलॉजी में इसे बरनउँ इफ़ेक्ट या फिर फोरेर इफ़ेक्ट कहते हैं। इसीलिए अपना दिमाग खुला और ऐसे बाबाओं से अपनी जेबें बचाकर रखें।