दोस्तो, क्या आपने हमारे महासागरों में कचरे के इन आइलैंड के बारें में सुना है?अगर आप इनके बारे में नहीं जानते तो आपको बतादूँ की प्रशांत महासागर में ‘द ग्रेट पैसिफ़िक गार्बेज पैच’ समुद्र में कचरे का सबसे बड़ा ठिकाना बना हुआ है। यह आइलैंड बना हाइअस्सी हज़ार टन से भी ज़्यादा प्लास्टिक से जो हम इंसानो ने ही समुन्द्र में फेंका है ! दोस्तों 16 लाख स्क्वायर किलोमीटर्स में फैला यह कचरा पूरी दुनिया के लिए चिंता का सवाल बना हुआ है क्यूंकि इस गार्बेज पैच में मौजूद जायदातर प्लास्टिक नॉन बायोडिग्रेडेबल है इसलिए छेड़े बिना यह 1000 सालों तक समुन्द्र में तैरता रहेगा। नीदरलैंड के युवा इंजीनियर बॉयन स्लैट की अगुवाई में इस कचरे को तीन मीटर की गहराई तक कचरा जमा करने वाली छह सौ मीटर लंबी तैरती हुई मशीन से साफ़ करने का ‘सिस्टम 001’ नाम से अभियान भी चल रहा है।