Home शिक्षा क्या आपने सुना है करोड़पति इन कुत्तो के बारे में? 

क्या आपने सुना है करोड़पति इन कुत्तो के बारे में? 

दोस्तोँ, आपने करोड़पति रईस business man के बारे में तो बहुत बार सुना होगा लेकिन क्या आपने कही करोड़पति कुत्तों के बारें में सुना है? जी हाँ क्या आप जानते हैं की भारत में एक गाँव के सभी कुत्ते करोड़पति हैँ। कुछ समझे नहीं तो मैं समझाता हूँ ।

दरअसल गुजरात के मेहसाणा के पंचोट गांव के कुत्ते भी करोड़पति है। और वो है वहां पर मौजूद मढनी पति कुत्तरिया ट्रस्ट के कारण जिसके पास 21 बीघा जमीन है। दरअसल, इस गांव में पुराने टाइम से ही कुत्तों के नाम जमीन दान करने की प्रथा रही है। यहां के लोग कुत्तों के रखरखाव के लिए जमीन दान करते हैं और इसी वजह से इस ट्रस्ट के पास इतनी जमीन इक्क्ठी हुई है ।पहले इस जमीन की कीमत लाखों में भी नहीं थी । लेकिन इस जमीन पर बाईपास बनने के बाद जमीन की कीमत 3.5 करोड़ रुपए प्रति बीघा हो गई। इस हिसाब से इस जमीन की कुल कीमत 73 करोड रुपए है। वहीँ इस ट्रस्ट के पास कुल 70 कुत्ते है जो आवारा है और इस हिसाब से हर एक कुत्ते के पास एक करोड से ज्यादा की संपत्ति हुई।

यहां के लोग इस ट्रस्ट की जमीन पर होने वाले अनाज और इस पर बनी हुई दुकानों के किराए से होने वाली आमदनी को कुत्तों पर ही खर्च करते हैं। कितने खुशकिस्मत हैं यह कुत्ते हैना !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *