क्या किसी एप्पल यूजर का डाटा किसी और को मिल सकता है?

दोस्तों, क्या आप जानते हैं की अगर किसी एप्पल मोबाइल यूजर की डेथ हो जाए तो क्या उसके मोबाइल का डाटा किसी को मिल सकता है? क्या कोई एप्पल के पासवर्ड को ब्रेक कर सकता है?तो आपको बतादें की बी डिज़ाइन iphone का passcode रिकवर नहीं किया जा सकता सिर्फ रिसेट किया जा सकता है और अगर बैकअप न हो तो फ़ोन वाइप करना पड़ता है जिस से उसपर स्टोर सारा डाटा सभी फोटोज डिलीट हो जाती हैं। एप्पल ने अपने फ़ोन्स की सिक्योरिटी कुछ इस तरह से डिज़ाइन की है की उसे सिर्फ उस फ़ोन का मालिक की अनलॉक कर सके। यही कारण है की एप्पल फ़ोन्स आपकी प्राइवेसी आपके मरने के बाद भी सुरक्षित रखते हैं अगर आप कोई कदम इस और नहीं उठाते।

अगर आप अपने जाने के बाद अपने iphone का एक्सेस अपने वारिस को देना चाहते हैं तो उसे भी वसीयत में डालना मत भूलिएगा। हालाँकि ऐसी कईं एजेंसीज हैं जो ऑयफोनस को अनलॉक करने में माहिर हैं लेकिन ऐसा कोई भी ऑफिसियल एप्पल संक्टिवेद तरीका नहीं है जिस से एक मरे हुए इंसान का आईफोन अनलॉक किया जा सके। ऐसे ही एक केस में एक इतालियन आर्किटेक्ट लेओनार्दो फबबरेत्ती एप्पल से साल 2015 से अपने मरे हुए बेटे के आयीफोन को अनलॉक करने की फ़रियाद कर रहा है जिस से वो अपने बेटे की यादों के सहारे जी सके। लेकिन एप्पल ने बिना passcode के फ़ोन खोलने से साफ़ इंकार किया है। है न सीरियस!

Latest articles

spot_imgspot_img

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img