
क्या पर्यावरण और फैशन साथ चल सकते हैं?
दोस्तों क्या पर्यावरण और फैशन साथ चल सकते हैं? क्या आप जानते हैं की एडिडास कंपनी ने ओसियन से इक्क्ठा किए हुए प्लास्टिक से 1 करोड़ से भी ज्यादा इकोफ्रैंडली जूतों को बनाएं हैं | जी हाँ 2015 में पार्ले के साथ एक partnership में एडिडास ने समुंद्री कचरे को स्पोर्ट्सवेयर में बदलने का फैसला किया और अपने इस इनिशिएटिव के चलते वो 2810 टन से भी ज्यादा प्लास्टिक ओसियन से बहार निकलने में कामयाब रहे |
समुन्द्र से निकले गए इस प्लास्टिक को shred करके धोया और फिर सुखाया जाता है , एडिडास इसी प्लास्टिक को पिघलकर एक पॉलिएस्टर यार्न तैयार करता है जिसका इस्तेमाल वो जेर्सेस या फिर जूतों के ऊपर डिज़ाइन के लिए करता है । साथ ही दोस्तों इन जूतों में इस्तेमाल होने वाला रीसाइकल्ड पॉलिएस्टर कम पानी और केमिकल्स का इस्तेमाल करता है | जो इनकी मैन्युफैक्चरिंग से होने वाले एनवायर्नमेंटल इम्पैक्ट को भी कम कार देता हैं |
यही नहीं मरीन प्लास्टिक से बने यह जूते एडिडास के दूसरे जूतों से किसी भी मामले में कम नहीं ।