दोस्तोँ ,आपने अगर गौर किया होगा तो ट्रैन के डिब्बों में गेट के करीब ट्रेन की खिड़की में बाकी खिड़कियों की तुलना में ज्यादा रॉडस होती हैं| क्या आप इसके पीछे का कारण जानते हैं? नहीं तो मैं आपको इसका कारण बताता हूँ ये एक्स्ट्रा रॉडस चोरी रोकने के लिए हैं! प्लेटफार्म के अलावा ट्रैन की ऊंचाई काफी होती है और एक इंसान दूसरी खिड़कियों से आसानी से चोरी नहीं कर सकता लेकिन दरवाज़े के पास वाली खिड़की पर झप्पटा मार कर ट्रैन से उतरा जा सकता है। इसलिए गेट के पास वाली खिड़की पर यह एक्स्ट्रा रोडस होती हैं।