Home शिक्षा गूगल, अमेज़न नहीं बल्कि ये कंपनी है दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी !

गूगल, अमेज़न नहीं बल्कि ये कंपनी है दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी !

गूगल, फेसबुक, ट्विटर, एप्पल दोस्तों दुनिया की कौनसी कंपनी सबसे जायदा पैसे कमाती है? गूगल नहीं एप्पल भी नहीं कोका कोला भी नहीं।दोस्तों यहाँ आपको झटका लग सकता है ये सुनकर की इनमे से किसी भी कम्पनी की नेट इनकम दुनिया में सबसे ज़्यादा नहीं है। नेट इनकम किसी भी कंपनी की वो कमाई होती है जो सारे खर्चे और टैक्सेज वगेरा काटकर कंपनी को प्रॉफिट बचता है।
तो कौनसी कंपनी है वो जिसकी नेट इनकम दुनिया में सबसे ज्यादा है? अगर आप जानते हैं तो वीडियो को पॉज करे और निचे कमैंट्स में बताये की आपके हिसाब से कौनसी कंपनी दुनिया में सबसे ज्यादा पैसा बनाती है बाकी के सब ध्यान से सुने। साल 2019 में अल्फाबेट इंकॉर्पोरेटेड जो गूगल की पैरेंट कंपनी है की नेट इनकम ऑलमोस्ट 34.34 बिल्लिओन्स US डॉलर थी। 2019 में ही फेसबुक इंकॉर्पोरेटेड की नेट इनकम 18.485 बिलियन us डॉलर्स थी। जबकि ट्विटर की नेट इनकम 1.47 बिलियन US डॉलर्स थी। वही एप्पल की इस साल की कमाई रही 55.456 बिलियन US डॉलर्स।और अब सुनिए ट्विस्ट। सऊदी अरब की सऊदी अरामको कंपनी की नेट इनकम 2018 में ही 111.1 बिलियन US डॉलर थी।
मतलब अमेरिका की टॉप कम्पनीज गूगल ,फेसबुक, ट्विटर, एप्पल की कुल कमाई भी जोड़कर इतनी नहीं है जितनी इस एक कंपनी की कमाई है। जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता देता देता हूँ की अरामको एक सऊदी अरब की आयल कंपनी हैं और रेवेनुए के हिसाब से यह दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनी है। क्योंकि दुनिया में लोग गूगल के बिना भले ही रह जाए लेकिन पेट्रोल या तेल के बिना नहीं रह सकते। इसीलिए इतनी बड़ी कम्पनियां भी इतना नहीं कमाती जितना यह अकेली कमाती है। हो गए न factify तो जो भी पहली बार हमारे साथ इस सफर पर हैं चैनल को सब्सक्राइब किये बिना कहीं मत जाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *