
जब इस लड़की ने खरीदा था घर उसे उसके बोयफ़्रेंडस से मिले iphones से !!
दोस्तोँ क्या आप चीन की उस बेहद स्मार्ट लड़की के बारे में जानते हैं जिसने अपने 1 दर्जन से भी ज्यादा बॉयफ्रैंड्स से एप्पल का iphone गिफ्ट में लिया और फिर उन्हें बेचकर चीन की एक कंट्री साइड में एक घर खरीद लिया। जी हाँ 2016 का यह वाक्या पहली बार पॉपुलर चीनी फोरम टीएन या यी दू पर एक यूजर ने पोस्ट किया था जिसमे उसने बताया था की कैसे क्सिओली नाम की उसकी दोस्त ने लगभग 20 लड़कों से
उस टाइम पर न्यूली लॉन्चड iphone 7 गिफ्ट में लिया और फिर उन सभी फ़ोन्स को हुई शो बाओ नाम की एक चीनी वेबसाइट पर बेच कर 115020 युआन या फिर 17 लाख रूपए के करीब जूटा लिए। अब इन रुपयों को अपनी ऐश में उड़ाने की जगह क्सिओली ने इनका बहुत ही समझदारी से इस्तेमाल किया और इन्हे एक घर खरीदने के डिपाजिट के तौर पर जमा कर दिया।