दोस्तों इस फैक्ट में मैं आपको बताऊंगा मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस मैरीलीन मोनरो के बारें में एक रोचक जानकारी। बात उन दिनों की है जब मर्लिन का जादू सबके सर चढ़के बोलता था फिर भी इंडस्ट्री के कुछ लोग मर्लिन की सक्सेस की वजह उनके स्कीम्पी और ग्लमौरस कपड़ों को मानते थे! एक बार एक पार्टी में मर्लिन मुनरो रेड कलर की शार्ट ड्रेस पहन कर गयी जिसे देखकर एक फीमेल जौर्नालिस्ट ने उन्हें वल्गर और चीप कह दिया था!
लेकिन यह प्रूव करने के लिए की वह किसी भी ड्रेस में उतनी ही सेक्सी लग सकती हैं मर्लिन ने एक आलू की बोरी पहनकर यह फोटोशूट करवाया। आप भी इन फोटोज को देखिये और निचे कमैंट्स में बताइये की क्या मर्लिन मोनरो को सेक्सी दिखने के लिए किसी मेहेंगी ड्रेस की ज़रूरत थी? खूबसूरती तो देखने वाले की नज़र में होती है!
https://youtu.be/4ioTcDSpx28