
जानिए इस विचित्र काले अंडे के बारे में!
मैं लेकर आया हूँ कुछ काला अंडे । जी हाँ यह रियल है और यह अंडा है इंडोनेशिया में पाए जाने वाली आयाम समान्य नाम की एक दुर्लभ चिकन की प्रजाति का लाह्म्बोरघीनि के नाम से मशहूर इस दुर्लभ चिकन की इंडोनेशिया में ही कीमत 1 लाख तक जाती है विदेशों में तो रहने ही देते हैं।
दोस्तों आप ये जानकार भी हैरान हो जायेंगे की इस चिकेन के अंडे तो काले होते ही है साथ ही इसका मांस चमड़ी आंखें और यहां तक की जीभ भी काली ही होती हैं। ऐसा माना जाता है कि इनके काले रंग कि वजह है फ़िब्रोमेलेनोसिस नाम की एक मेडिकल कंडिशन होती है जो सिर्फ इसी प्रजाति के चिकन में पायी जाती है । आपको यह भी बतादूँ की इसका एक रिश्तेदार हमारे देश के मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कईं हिस्सों में भी पाया जाता है जिसे कड़कनाथ के नाम से जाना जाता है।
कड़कनाथ की चमड़ी और मांस का रंग भी काला होता है और इसका मीट 1000 से 20000 रूपए किलो में बिकता है ।