टिकट खरीदिए और इस पार्क से जितने चाहे डायमंड्स ले जाइए !

दोस्तों, क्या आप जानते हैं अर्कांसस US में एक डायमंड माइन है जो पब्लिक के लिए ओपन है. जी हाँ क्रेटर ऑफ़ डायमंड्स स्टेट पार्क एक 411 एकर में फैला स्टेट पार्क है जिसमे कोई भी जा सकता है और बेशकीमती रत्न दंड सकता है. विसिटोर्स जो भी डायमंड्स खोजते हैं उन्हें वो रख सकते हैं.. सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक खुलने वाले इस पार्क में एक दिन की एंट्री टिकट 7 डॉलर याने की 570 रूपए के आसपास है। यहाँ आम लोगों को डायमंड ढूंढ़ने के तरीके भी सिखाये जाते हैं। 

यह दुनिया की एकलौती डायमंड प्रोडूसिंग साइट है यहाँ आम लोग जा सकते हैं।1982 में पब्लिक के लिए खुली इस डायमंड माइन से लोगों ने आज तक 30000 से भी ज्यादा डायमंड्स निकाले हैं। तो आपको क्या लगता है अगर आपको मौका मिले तो क्या आप भी डायमंड खोज कर निकाल सकते हैं?

Latest articles

spot_imgspot_img

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img