
ठाकरे साहब की ये तस्वीर के पीछे की ये है कहानी।
दोस्तोँ ठाकरे साहब भारत के राजनैतिक इतिहास में एक बहुत ही दमदार नेता के रूप में दर्ज हैं। लेकिन दोस्तों एक लीडर के कईं चेहरे होते हैं।आपको शिवसेना प्रमुख स्वर्गीय बालासहाब ठाकरे जी की इस तस्वीर का किस्सा बताता हूँ। तस्वीर देखकर आप सोच रहे होंगे की आखिर क्यों इतने गद्दावर नेता स्टेज पर पैरों के बल यु बैठे हैं तो दोस्तों किस्सा यह हुआ की 1996 लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए बालासाहेब ठाकरे अडवाणी जी गोपितनथ मुंडे जी प्रमोद महाजन जी महाराष्ट्र के एक गांव में सभा लेने पहुंचे।
तो जब बालासाहेब की भाषण करने की बारी आई भीड़ में बैठे कार्यकर्ता शोर मचाने लगे वो लगातार नारे लगा रहे थे और रुक ही नहीं रहे थे ऐसे में बाला साहेब वही स्टेज पे शौच की पोजीशन में बैठ गए और नाख़ून चबाने लगे! कार्यकर्ताओं ने जब यह देखा तब कही जाकर वो शांत हुए और बालासाहेब ने अपना भाषण पूरा किया। तोह दोस्तों वो चाहते तो अपने कार्यकर्ताओं को डांट सकते थे लेकिन उन्होंने एक ऐसा तरीका निकला जिस से पब्लिक शांत हो जाए और उनको बुरा भी न लगे। इसे कहते हैं लीडर। यह दोस्तों तब की ही तस्वीर है।