दोस्तों वैसे तो पृथ्वी पर बहुत सी ऐसी जगहें है जहां इंसान चाहकर भि नहीं जा सकता। लेकिन कुछ ऐसी जगहें भी हैं जो भीड़ भाड़ वाले शहरों से दूर न होते हुए भी इंसानों की पहुँच से बहुत दूर हैं.. ब्राजील के एक शहर साओ पाउलो से लगभग 30 किलोमीटर की दुरी पर एक ऐसा हि आइलैंड है जहाँ इंसानो का जाना मना है। यह छोटा सा आइलैंड साँपों से भरा हुआ एक द्वीप है और इसे इसी कारन स्नेक आइलैंड के नाम से भी जाना जाता है। यहाँ हज़ारों सांप रहते हैं और दुनिया का सबसे जहरीला सांप “गोल्डन लेंस हैड” भी यहाँ पाया जाता है जिसके 1 ग्राम जहर से 50 लोगो की जान जा सकती है। 1909 में यहाँ इस आइलैंड पर एक लाइट हाउस बनवाया गया था जिससे समुद्री जहाजों को इस आइलैंड से दूर रखा जा सके। इस लाइट हाउस की देखभाल का ज़िम्मा एक परिवार को सौंपा गया था लेकिन एक दिन वो भी इन साँपों की चपेट में आ गया और सब मारे गये। जब वो पूरा परिवार मृत पाया गया तो सरकार ने इस आइलैंड पर जाने की ही रोक लगा दी और अब इसे पूरी तरह से रेस्ट्रिक्ट कर दिया गया है|