Home शिक्षा फ्रीजर में प्रेज़रव करके रखे इंसान को सालों बाद फिर जिन्दा किया जा सकेगा!

फ्रीजर में प्रेज़रव करके रखे इंसान को सालों बाद फिर जिन्दा किया जा सकेगा!

दोस्तों आपने देखा होगा की जब भी किसी की मौत होती है तो डेडबॉडी को प्रेज़रव करने के लिए उसे बर्फ की सिल्लिओं या फिर फ्रीजर में रखा जाता है लेकिन दोस्तों अगर मैं आपसे कहूं की कुछ वैज्ञानिक ऐसी तकनीक विकसित करने में लगे हुए हैं जिससे डीप फ्रीजर में प्रेज़रव करके रखे इंसान को सालों बाद फिर जिन्दा किया जा सकेगा! तो आप क्या कहेंगे जी हाँ आपने सही सुना। अमेरिका के साइंटिस्ट्स का दावा है कि वो जल्द ही दुनिया में सबसे पहले जमाकर रखे गए मृत इंसान को जिंदा करके दिखाएँगे।

इस तकनीक को क्रायोनिक्स नाम दिया गया है और इसपर काम करने वाले वैज्ञानिकों का मानना है की एक जीव की बेहद सर्द माहौल में जमने के बाद भी ज़िंदा रहने की संभावना रहती है।फिलहाल खरगोशों पर यह एक्सपेरिमेंट्स किये जा रहे हैं क्रोनिक्स की मदद से खरगोश का दिमाग कईं हफ्ते तक ज़िंदा रखा भी गया है लेकिन इंसान को फिर से जिन्दा करने के लिए अभी समय लगेगा। हालाँकि कुछ साइंटिस्ट्स जहाँ क्रायोप्रजर्वेशन का समर्थन करते हैं तो वहीँ कुछ इसे पैसे की बर्बादी और पागलपन से ज्यादा कुछ नहीं मानते। इन साइंटिस्ट्स का मानना है की मौत को चुनौती देना और मुर्दे में जान फूंक देना असंभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *