
बर्फ से बने इग्लू अंदर से गर्म कैसे रहते हैं?
दोस्तोँ आपने किताबों में पड़ा होगा या फिर टीवी पर देखा होगा की बर्फीले इलाके के लोग कैसे बर्फ के इग्लू बनाकर उसमे रहते हैं। यह इग्लू उन्हें ख़राब मौसम से तो बचाते ही हैं साथ ही उन्हें गर्म भी रखते हैं। ऐसे में क्या आपके मन में कभी यह सवाल आया है की जब इग्लू बनता ही बर्फ से है तो वह अंदर से गर्म कैसे हो सकता है?
अगर हाँ तो दोस्तों बतादूँ की यह बात बिलकुल सही है की इग्लू बनता बर्फ से है लेकिन यह बात भी सही है की बर्फ हीट की एक एक्सीलेंट इंसुलेटर है तो इस से होता क्या है की जो भी हीट एक इग्लू के अंदर प्रोडूस होती है वह अंदर ही ट्रैप्ड रहती है और हवा को बहार के मुक़ाबले गर्म रखती है।
इसके अलावा एक इग्लू की बनावट भी उसके सही से काम करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। एक इग्लू का दरवाज़ा हमेशा नीचे की तरफ रखा जाता है जो आपको पहुंचता है इग्लू के निचले हिस्से में। लेकिन सोने के लिए इस हिस्से का नहीं बल्कि एक ऊँचे हिस्से का इस्तेमाल किया जाता है। वह इसलिए क्यूंकि गर्म हवा हलकी होती है और इग्लू के ऊपरी हिस्से पर इक्क्ठी होती रहती है जबकि बहार से आने वाली ठंडी हवा इग्लू के निचले हिस्से तक ही पहुँच पाती है।
दोस्तों, एक इग्लू इतना भी कम्फर्टेबल नहीं होता की आप टीशर्ट में घूम सकें लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी की एक इग्लू और बहार के तापमान में 15-20 डिग्री सेल्सियस का फर्क हो सकता है।