बैलून यानी की गुब्बारों के फूटने पर एक साउंड क्यों आती है?

दोस्तों क्या आप जानते हैं की बैलून याने की गुब्बारों के फूटने पर एक साउंड क्यों आती है?नहीं जानते तो बतादूँ की इस आवाज़ के पीछे गुब्बारे का लचीलापन ही जिम्मेदार होता है। दरअसल गुब्बारे रबड़ लेटेक्स नायलॉन और पॉलीक्लोरोप्रीन जैसे लचीले मैटेरियल्स से बनाये जाते हैं जिसमे जब हम हवा भरते हैं तो इसी लचीलेपन की वजह से इनका आकर फूल कर बड़ा हो जाता है|

अब एक फुले हुए गुब्बारे के अंदर इलास्टिक टेंशन की वजह से एयर प्रेशर बहार के मुक़ाबले बहुत ज्यादा होता है इसमें पिन मारने या फिर इसे फोड़ने पर गुब्बारे के अंदर का एयर प्रेशर एक साउंड के साथ झटके से आज़ाद हो जाता है। आप इस आवाज़ की तुलना किसी एयर गन की आवाज़ से भी कर सकते हैं।

Latest articles

spot_imgspot_img

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img