
भारत में है सबसे ज्यादा झुकी हुई इमारत!!
दोस्तोँ लीनिंग (झुकी) टावर ऑफ़ पिसा का नाम तो आपने शायद सुना होगा। इटली के पिसा शहर के पास एक फ्री स्टैंडिंग बेल्ल टावर जो अपने 4 डिग्रीज के झुकाव के कारण दुनिया भर में मशहूर है और एक वर्ल्ड हेरिटेज मोन्यूमेंट है लेकिन क्या आप जानते हैं की लीनिंग टावर ऑफ़ पिसा से भी ज्यादा टिल्टेड बिल्डिंग हमारे अपने देश में मौजूद है लेकिन आप शायद उसका नाम न जानते हों। यह है बनारस के मणिकर्णिका घाट पर स्थित 43 ft ऊँचा रत्नेश्वर मंदिर जो काशी करवट के नाम से मशहूर है।
दोस्तों आपको जानकार हैरानी होगी की यह मंदिर झुका है पूरे 9 डिग्रीज पर लेकिन फिर भी इसका नाम आपने कभी नहीं सुना होगा। लेकिन अगर आप सोच रहे हैं की यह ऐसा ही बनाया गया था तो बतादे की यह हमेशा से ऐसा नहीं था दरअसल 1860 में घाट के बेहने के बाद यह पिछली तरफ से बैठ गया और तब से यह टेढ़ा ही है।