
माइकल जैक्सन की आखिरी यात्रा पर क्यों हो गये थे सारे सर्वर डाउन।
हमने आपको पिछले एपिसोड में माइकल जैक्सन की डेढ़ सौ साल जीने की ख्वाहिश के और उनकी 50 साल की छोटी उम्र में ही मौत होने के बारे में बताया था ।
आज यह फैक्ट भी इस मशहूर सितारे की मौत से जुड़ा हुआ है । दोस्तों क्या आप जानते हैं दुनियाभर में किंग ऑफ पॉप की आखिरी यात्रा को 2.5 बिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा था जो कि अब तक का सबसे ज्यादा व्यूड लाइव टेलीकास्ट होने वाला प्रोग्राम था । यही नहीं माइकल की मौत पर कई इंटरनेट सर्विसेज तक डाउन हो गई थी क्योंकि जिस दिन उनकी मौत हुई थी विकीपीडिया ट्विटर और इंस्टेंट मैसेंजर जैसी कई सर्विस के सर्वर ने बहुत ज्यादा लोगों के इन्हें एक्सेस करने के कारण काम करना बंद कर दिया था ।