मिलिए इनसे जिन्होंने मुंबई की सड़क के कई गड्ढे भरकर अनेकों की जान बचायी है।  

दोस्तों, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो दूसरों की परेशानी की खातिर खुद आगे आने से नहीं हिचकते। ऐसे लोगों की संख्या भले ही ज्यादा न हो लेकिन वो समाज में बदलाव की मशाल लिए चलते रहते हैं। ऐसे ही एक शख्स हैं दादाराव बिल्हौर। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन बिल्हौर मुंबई में सड़कों के गड्ढे भरते हैं और वह यह गड्ढे एक या दो महीने से नहीं बल्कि पिछले 5 सालों से भर रहे हैं। 

सड़क में गद्दों के चलते अपने बेटे को एक रोड एक्सीडेंट में खोने के बाद डराओ बिल्हौर ने यह ज़िम्मा खुद पर लिया और मुंबई की सडकों पर गद्दे भरना शुरू कर दिया। बिल्हौर ने सड़कों के गड्ढे भरने को अपनी जिंदगी का मकसद बना लिया ताकि किसी और शख्स की ऐसे हादसे में जान न जाए। बिल्डिंग साइट्स से इक्क्ठी की रेट बजरी और सीमेंट से दादाराव 2015 से अब तक 1000 से भी ज्यादा गद्दे भर चुके हैं।

Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WRITTEN BY
Factified
FOLLOW ON
FOLLOW & SUBSCRIBE