दोस्तोँ क्या आप जानते हैं की कैनेडियन एस्ट्रोनॉट क्रिस हैडफील्ड अंतरिक्ष यानी की स्पेस में एक म्यूजिक एल्बम रिकॉर्ड और रिलीज़ करके दुनिया के पहले ऐसे म्यूजिशियन बन गए हैं जिन्होंने ऐसा कारनामा किया हो। 2015 में रिलीज़ हुई क्रिस की इस म्यूजिक एल्बम का नाम स्पेस सेंसेशन सांग्स फ्रॉम तीन कैन है और इसमें कुछ कवर्स साथ साथ उनके अपने लिखे 11 ओरिजिनल सांग्स भी शामिल हैं।
सिर्फ एक छोटे से गिटार और एप्पल की अप्प गराजबंद की मदद से क्रिस ने इस पूरी एल्बम को कपल किया है और यही नहीं उन्होंने यह भी एलान किया था की इस एल्बम की सेल्स से होने वाली सारी कमाई वह कनाडा के म्यूजिक स्कूल्ज को चैरिटी के तौर पर डोनेट करेंगे। साथ ही दोस्तों आपको यह जानकार भी हैरानी होगी की डेविड बोइए के हिट सिंगल स्पेस ओडीटी जिसका क्रिस ने कवर गाया है और म्यूजिक वीडियो भी बनाया है को यूट्यूब पर अब तक लगभग 5 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं।
https://youtu.be/MFYrdTfs-W0