Home सामान्य ज्ञान यहाँ है दुनिया का सबसे छोटा “5 star होटल “!!

यहाँ है दुनिया का सबसे छोटा “5 star होटल “!!

दोस्तों आपने कईं कमाल के आलिशान बड़े बड़े फाइव स्टार, सेवन स्टार होटल्स के बारे में तो देखा सुना होगा। लेकिन आज मैं आपको लेकर चलूँगा दुनिया के सबसे छोटे होटल में। दरअसल दुनिया का सबसे छोटा या मिनी होटल अल जाया जॉडर्न में है। यह मिनी होटल ईंट और पत्थरों से नहीं बना बल्कि यह चार पहिया वोक्सवैगन बीटलगाड़ी हैं जिसे होटल में कन्वर्ट कर दिए गया। मोहम्मद अल मलहीम इस होटल के मालिक हैं और उनका कहना है की यहाँ रात गुज़ारना किसी 5 स्टार में रात बिताने से कहीं ज्यादा स्पेशल है। मोहम्मद की बेटी ने हैंडमेड एम्ब्रायडरी से इस मिनी होटल को सजाया है और यह देखने में बहुत ही रंगीन और लुभावना लगता है।
इस होटल में एक रात गुजारने का किराया 56 डॉलर हैं जो लगभग साढ़े तीन हजार के बराबर है। इस होटल में एक बार में सिर्फ एक ही कपल ठहर सकता है लेकिन लोग दूर-दूर से इसे देखने और यहां रहने के लिए आते है। इस वजह से इस होटल की बुकिंग ज्यादाता टाइम फुल रहती है। तो दोस्तों अगर आप भी जॉर्डन जाने का प्लान बना रहे है और इस होटल में जाने की इच्छा रखते हैं तो इसकी बुकिंग पहले एडवांस में ही करवा ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *