ये है दुनिया का सबसे पुराना होटल!!

आज का योर ओन फैक्ट जो हमे लिखा है शुभम सिंह ने यह लिखते हैं की दुनिया का सबसे पुराना होटल यामानाशी जापान में स्थित है और इसका नाम है Nishiyama Onsen Keunkan। दोस्तों आपको जानकार हैरानी होगी की यह होटल 1300 साल से भी ज्यादा पुराना है और 705 AD से ऑपरेशन में है।

2006 में जापान के रियल एस्टेट जायंट काँगो गुमी ल्टड द्वारा ख़रीदे जाने के पहले यह एक ही परिवार की 52 पुश्तों द्वारा चलाया गया। 37 कमरों वाला यह हॉट स्प्रिंग होटल जापान के ाकैशी माउंटेन्स के फुटहिल्स में स्थित है और अगर आप भी इन जापानी बंदरों की तरह कड़कड़ाती ठण्ड में इन हॉट स्प्रिंग्स का मज़ा लेना चाहते हैं तो आपको इतनी दूर जाने की ज़रूरत नहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ऐसे कईं नेचुरल हॉट स्प्रिंग्स हैं यहाँ आप यह मज़ा ले सकते हैं।

Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WRITTEN BY
Factified
FOLLOW ON
FOLLOW & SUBSCRIBE