
वह पहला प्रोडक्ट कौनसा था जिसे ऑनलाइन बेचा गया?
दोस्तोँ आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग हमारी ज़िन्दगी का हिस्सा बन चुकी है ऐसा शायद ही कोई प्रोडक्ट हो जो आज इंटरनेट पर नहीं बिकता लेकिन क्या आप इंटरनेट पर बिकने वाली पहली चीज़ के बारे में जानते हैं? वह पहला प्रोडक्ट कौनसा था जिसे ऑनलाइन बेचा गया?नहीं जानते तो बतादू की इंटरनेट पर की गयी पहली डील 1971-72 में हुई थी स्टैनफोर्ड और MIT के कुछ स्टूडेंट्स के बीच और जानते हैं इस डील में प्रोडक्ट क्या था?
वीड! जी हाँ जिसे मारिजुआना भांग या कैनाबिस भी कहते हैं इंटरनेट पर बिकने वाली सबसे पहली चीज़ थी। वही कईं जानकार इसके इललीगल होने और इस डील में पैसों की ट्रांसक्शन ऑनलाइन न होने के चलते इसे एक इ कॉमर्स ट्रांसक्शन नहीं मानते लेकिन इंटरनेट से फसिलिटेड यह दुनिया की फर्स्ट बिज़नेस डील ज़रूर थी। क्यों था न कुछ अलग? तो अगर आप इस सफर पर हमारे साथ पहली बार निकले हैं तो सब्सक्राइब करें factified हिंदी यूट्यूब चैनल ऐसे ही इनक्रेडिबल और awesome फैक्ट्स के लिए।
साथ ही इस इनफार्मेशन को खुद तक सिमित न रखे और अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ इस पोस्ट को शेयर करके कर दे उन्हें भी factified!