
वीडियो गेम्स में चीट कोड्स क्यों बनाये जाते हैं?
दोस्तों PUB G फीवर, lockdown के फ्री टाइम में जम के चढ़ा हुआ था। वेले नूब गेमरस को और चाहिए क्या था। लेकिन दोस्तों pc और कंसोल में गेम्स खेलने वाले सभी गमेरस जानते हैं की गेम्स में चीट कोड्स लगाए जा सकते हैं जिस से आपके लिए गेम आसान हो जाती है।
आपने भी अगर जी टी ऐ वाईस सिटी या संआंद्रेआस खेली है तो आप समझ गए होंगे मैं किसकी बात क्र रहा हूँ लेकिन दोस्तों क्या आप जानते हैं की चीट कोड्स आखिर बनाये क्यों जाते हैं?नहीं, इन्हें गेम को आसान करने के लिए नहीं बनाया जाता। दरअसल जब गेम का एक न्य लेवल तैयार और टेस्ट करना होता है तब डेवेलपर्स इन्ही चीट कोड्स की मदद से पहले वाले लेवल्स जल्दी से ख़त्म करके उस नए लेवल पर पहुँचते हैं और फिर उसे टेस्ट करते हैं। हो गए न फैक्टिफाय? नीचे like बटन है दबा देना!