हमारे इन जाबांज़ राफेल फाइटर पायलट्स की टांग पर लगे इस कागज़ पर क्या लिखा होता है?

दोस्तोँ हाल ही में जब 5 राफेल फाइटर जेट फ्रांस से भारत पहुंचे थे एयरफोर्स ने इन फाइटर प्लेन्स को भारत लाने वाले अपने 5 जाबांज़ पायलेट्स की फोटोज शेयर की थी। लेकिन इन फोटोज को देखने के बाद कईं लोगों ने इन पायलट्स के घुटनों पर लगे कागज़ को लेकर अपनी उत्सुकता ज़ाहिर की थी। तो दोस्तों अगर आपको भी नहीं पता की यह कागज़ क्या हैं और पायलट्स के घुटनों पर क्यों लगे हुए हैं तो आप अभी जान जाएंगे।

दरअसल इंस्ट्रक्शंस से भरे घुटनो पर fited इन बोर्ड्स को कनीबोर्ड कहते हैं और यह मेटल कपडे या प्लास्टिक किसी भी मटेरियल के हो सकते है। चूँकि यह फाइटर प्लेन्स बहुत ही कोम्प्लेक्स मशीन्स होती हैं इसीलिए एक चेकलिस्ट और कुछ ऐसी इंस्ट्रक्शंस होती है जिनकी फ्लाइट के दौरान एक पायलट को ज़रूरत पड़ती है।

ऐसे में वह कंट्रोल्स से अपने हाथ तो हटा नहीं सकते इसीलिए इस कनी बोर्ड की मदद से वह अपने घुटनों पर यह ज़रूरी इनफार्मेशन चिपका लेते हैं ताकि फ्लाइट के दौरान जब उन्हें इसकी ज़रूरत पड़े यह उनकी नज़रों के सामने ही हो और दोस्तों अब तो कईं देशों की आर्मी कनीबोर्ड्स की जगह iPads का भी इस्तेमाल करने लगी हैं।

Latest articles

spot_imgspot_img

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img