इसरो द्वारा बनाया गया ऐसा रोबोट जो आपको हैरान कर देगा|

हमने आपको अपने पिछले एपिसोड में सोफिया नाम के रोबोट से मिलवाया था जिसे अमेरिका ने डेवेलोप किया था लेकिन दोस्तों, इस एपिसोड में मैं आपको जिस हाफ-हुमानोइड रोबोट से मिलवाने जा रहा हूँ उसे हमारे देश की स्पेस एजेंसी इंडियन स्पेस रिसर्च ओर्गनइजेशन यानि इसरो ने बनाया है। और इस हाफ-हुमानोइड फीमेल रोबोट का नाम है व्योममित्र इसे हाफ-हुमानोइड रोबोट इसलिए कहा जा रहा है क्यूंकि इसके पैर नहीं हैं। व्योममित्र एक खास रोबोट है जो इंसानों को पहचान सकता है। ऑस्ट्रोनौट्स जो भी करेंगे व्योममित्र उनकी नकल कर सकता है। इतना ही नहीं ये रोबोट सवालों के जवाब भी दे सकता है और बातचीत भी कर सकता है। इसरो द्वारा बनाया गया व्योममित्र ह्यूमनॉइड अभी मानवरहित गगनयान में टेस्टिंग के काम आएगा साथ ही भारतीय एस्ट्रोनॉट्स को कैर्री करने वाले गगनयान में भी यह एस्ट्रोनॉट्स के साथ स्पेस में जाएगा । पहला मानवरहित गगणयान इसी साल दिसंबर में अतंरिक्ष में भेजा जाएगा जबकि दूसरा मानवरहित गगनयान अगले साल जून में और तीसरा गगयान 2022 में 3 एस्ट्रोनॉट्स को अंतरिक्ष की सैर पर लेकर जाएगा। क्या आप इसरो के इस मिशन के बारें में एक्ससिटेड हैं? आप उन्हें शुभकामनाये देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करे।

Latest articles

spot_imgspot_img

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img