एक भारतीय के नाम है सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड !!

दोस्तों क्या आप जानते हैं की दुनिया में सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड एक भारतीय के नाम है? नहीं जानते तो मैं आपको बताता हूँ । दरसल जब 1990 में सद्दाम हुसेन ने कुवेत पर हमला किया तब कुवेत में भारतीय फसें हुये थे। उस वक्त भारत के प्रधानमन्त्री व्.प. सिंह हुआ करते थे जिनमे सद्दाम से बात करने की भी हिम्मत नहीं थी ।ऐसे में भारतीय मूल के एक अरबपति बिजनेसमैन रंजीत कत्याल ने अपने बलबूते और अपने बिजनेस रसूख के डैम पर वर्ज़न में फंसे उन भारतीयों को वहाँ से निकालने का बीड़ा उठाया।

कत्याल ने एअर इण्डिया की मदद से कुवेत के कोने-कोने से इंडियंस की खोज करके अकेले ही 49 दिन में एक लाख सत्तर हजार भारतीयों को कुवेत से बहार निकाला और उनकी जान बचाई । यह इंसिडेंट गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में किसी अकेले सिविलियन द्वारा दुनिया का सबसे बडे रेस्क्यू ऑपरेशन के रूप में दर्ज है।

लेकिन यह हमारे देश और हमरा दुर्भाग्य ही तो था की इतने दिलेर भारतीय का हम नाम तक नहीं जानते थे! 2016 में अक्षय कुमार का इस शक़्स की कहानी को एयरलिफ्ट फिल्म की मदद से दुनिया के सामने रखने के बाद ही ज्यादातर लोगों ने इसके बारे में जाना।

Latest articles

spot_imgspot_img

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img