एस्ट्रोनॉट्स स्पेस से वापस आकर कुछ दिनों तक चल क्यों नहीं पाते?

आज का योर ओन फैक्ट जो हमे लिखा है सारंग मोघे जी ने जो बताते हैं की एस्ट्रोनॉट्स स्पेस से वापिस धरती पर आने के बाद ठीक से चल क्यों नहीं पाते। दोस्तों जैसा की हम जानते हैं की अंतरिक्ष में ग्रेविटी नहीं है इसी वजह से एक जगह से दूसरी जगह एस्ट्रोनॉट्स चल के नहीं हवा में तैर कर जाते हैं और बाकी काम भी हमसे अलग तरीकों से करते हैं ।

इन सबकी वजह से हमारा शरीर और इसके सेंसर्स वैसे काम नहीं करते जैसे पृथ्वी पर करते हैं और इसीलिए एस्ट्रोनॉट्स जब ज्यादा दिन स्पेस में बिताते हैं तब उन्हें वापिस पृथ्वी पर आकर री एडजस्ट करने में कुछ समय लगता ही है। स्पेस ट्रेवल के इन्ही चैलेंजेज के चलते स्पेस में जाने वाले सभी एस्ट्रोनॉट्स के डेली रेजिमे में एक्सरसाइज एक बेहद इम्पोर्टेन्ट हिस्सा होती है। तो क्या समझे!

Latest articles

spot_imgspot_img

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img