ऐसा डॉग जो करवाता है लोगों से सोशल डिस्टेन्सिंग फॉलो !!

दोस्तों कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी जीवनशैली बदलने पर मजबूर कर दिया है lockdown के बाद जो भी बिज़नेस खुल रहें हैं वह नए रूल्स और तौर तरीकों के साथ ऑपरेट कर रहे हैं। दुनिया भर में ऐसे कईं आविष्कार किये जा रहे हैं जो हमे इस नए लाइफस्टाइल में ढलने में मदद करेंगे। वही इनोवेशन में हमसे कोसो आगे जापान ने स्पॉट नाम के एक रोबोटिक डॉग का ट्रायल शुरू किया है जिसका काम पब्लिक प्लेसेस जैसे पार्क्स में लोगों से फिजिकल डिस्टन्सिंग फॉलो करवाना है!

स्पॉट को सिंगापुर के कुछ पार्कों में गश्त और नज़र रखने के लिए तैनात किया गया है जब दो या दो से ज्यादा लोग आपस में 1 मीटर का दायरा नहीं रखते तब यह रोबोट इंग्लिश में उन्हें डिस्टन्सिंग के रूल को फॉलो करने के लिए कहता है! यही नहीं इस रोबोट में हाई डेफिनेशन कामर्स भी फिटेड हैं जो इन नियमो का उल्लंगन करने वालों की फीड लगातार पुलिस कण्ट्रोल रूम भेजता रहता है।

Latest articles

spot_imgspot_img

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img