क्या आपने सुना है इस दुनिया के सबसे महंगे पानी के बारे में ?

दोस्तों आपसे अगर मैं पुछु की एक लीटर के पानी के बोतल की कीमत क्या होती है तो शायद आप 20 या सौ रुपये कहेंगे, कुछ लोग ये भी कहेंगे की विराट कोहली कोहली तो 600 रूपये लीटर वाला पानी पीता है और आप सोचेंगे की यही पानी सबसे महंगा होता होगा लेकिन दोस्तों जिस पानी के बारे में आपको बताने जा रहा हूँ उसकी कीमत सुनकर आपका मुँह खुला रह जाएगा क्यूंकि इस पानी की 750 ml वाले बोतल की कीमत 60000 डॉलर यानि करीब 43 लाख भारतीय रूपया है। जी हाँ दोस्तों, आपने सही सुना 43 लाख रूपया

दुनिया के सबसे महँगे पानी के इस ब्रांड का नाम है एक्वा दी क्रिस्टलो ट्रिबूतो आमोदिग्लिआनी। इस बोतल की खासियत है कि हाथ से बनी ये बोतले, यह 24 कैरेट गोल्ड से बनी होती है। डिज़ाइनर फर्नांडो अल्तमिरणो हर बोतल को खुद अपने हाथों से डिज़ाइन करते हैं।यही नहीं इस बोतल में भरे पानी में 5 मिलीग्राम गोल्ड डस्ट मिलाया जाता है। इसके अलावा इसकी इतनी कीमत की कोई ख़ास वजह नहीं है। पानी तो पानी ही है हाइड्रोजन और ऑक्सीजन का अनूठा मेल जो जीवन के अस्तित्व के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

खैर अमीर लोगों के अमीर शौक हैं और शोंक की कोई कीमत नहीं होती।

Latest articles

spot_imgspot_img

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img