टैबलेट के बीचो बीच एक सीधी लाइन क्यों होती है ?

दोस्तों आपने भी देखा होगा की दवाइओं की कुछ टैबलेट पर बीच में एक सीधी लाइन बनी होती है जबकि कुछ टेबलेट्स पर वह लाइन नहीं होती लेकिन दोस्तों क्या आप जानते हैं यह लाइन होती किस लिए है? अगर नहीं तो मैं आपको सबसे पहले ये बता दूँ टेबलेट पर अंकित इस पैरलेल लाइन को डिबॉसड लाइन कहा जाता है जो टैबलेट की प्लेनर सतह पर अंकित की जाती है। यह लाइन अमूमन ज्यादा पॉवर के टैबलेट पर मिलती है ताकि उसे बीच से तोड़कर पूरी टेबलेट की हाफ डोस

भी ली जा सके। जैसे अगर आपके पास 100 mg की एक गोली है और डॉक्टर के मुताबिक आपको खुराक में 50 mg दवा लेनी है तो आप उस टैबलेट को बीच से तोड़कर आधा ले सकते हैं। एक ख़ास बात और सभी मेडिसिन्स ऐसे स्प्लिट करके हाफ dosage में नहीं ले सकते जिन पर यह लाइन न हो उन्हें आधा तोड़ कर न खाये अपना ख्याल रखें।

Latest articles

spot_imgspot_img

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img