mostbet casino mosbet4r betpin up india4rabet bangladeshmostbetparimatchmostbetlucky jet1win casino1 win online1 winluckyget1 winmostbet indialucky jet onlinepin up casino indiapin up kzparimatchpin up1 winpin up onlinemostbetpin up casino4x betmosbet casino1win casino1win login1 win casinopin upmostbet aviator loginmostbetmosbet aviator1 win4rabetmosbetmosbetaviator mostbetpin up1 winpin upmostbet casinopinuplucky jet online1win slots1win aviatormostbet1win cassinomostbetaviatoronewinlucky jet

डाटा लीक करने वाली इन apps से संभलके !

दोस्तोँ आजकल हमारा मोबाइल फ़ोन हमारी पूरी ज़िन्दगी अपने अंदर डाटा के रूप में समेटे हुए रहता है। हमारी क्या लोकेशन है हमारे दोस्त कौन है हम किस से मिलते हैं और यहाँ तक की हमारी बैंक डिटेल्स तक इस फ़ोन में सेव रहती हैं। इस डाटा को चुराकर कईं लोग हमारी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को नुक्सान पहुंचा सकते हैं और दोस्तों यह इतना आसान है की आप सिर्फ एक गलत अप्प को इनस्टॉल करके अपनी साड़ी इनफार्मेशन लीक करवा सकते हैं।प्लेस्टोर पर ऐसी कईं फेक अप्प्स हैं जो भले ही आपकी आँखों के सामने न सही पर परदे के पीछे से आपकी इनफार्मेशन चुरा रही हैं।
इनसे बचने के लिए आपको वही अप्प अपने मोबाइल पर इनस्टॉल करनी चाहिए जो विश्वास करने के लायक हो।दोस्तों इन फेक अप्प्स को पहचान ने के कईं तरीके हैं। सबसे पहले तो किसी भी एप को डाउनलोड करने से पहले एप के पूरे डिस्क्रिप्शन को ध्यान से पढ़े। एप्पल में यह प्रॉब्लम काम है लेकिन अडंरॉयड प्ले स्टोर पर कईं ओरिजिनल अप्प के नाम वाली नकली ऐप्स भी होती हैं जिसमे अप्प के नाम में लेटर्स को बड़ा छोटा कर के आपको बेवकूफ बनाया जाता है।
दूसरा, फेक एंड्राइड अप्प बनाने वाले हमेशा ओरिजिनल अप्प के आइकॉन लोगो का ही इस्तेमाल करते है। जिससे असली और नकली एप में फर्क करना मुश्किल हो जाता है। अगली बार जिस पर आपको ध्यान केंद्रित करनी चाहिए वह है डेवलपर का नाम। बिकॉज़ ऑफिसियल एप में हमेशा लोकप्रिय डेवलपर के नाम होंगे और यदि आप डेवलपर के रूप में कुछ असामान्य नाम या अंट शंट नाम देख रहे है तो यह 100% फेक एंड्राइड अप्प है।
इसके अलावा आप डेवलपर नाम पर क्लिक करके उनके वेब पर भी जा सकते है एवं वहां पर आप देख सकते है। की यह अधिकारिक अप्प है या नहीं। दूसरा ज़रूरी है की आप उस अप्प के डाउनलोड काउंट को भी चेक करें: बिकॉज़ यह आपको बहुत सी बाते बता सकता है अगर उस अप्प बहुत बड़ी संख्या में डाउनलोड किया गया है तो आप उस अप्प पर पूर्णतया भरोसा कर सकते है। फॉर एक्साम्प्ल मान लेते हैं की आपको फेसबुक की अप्प डाउनलोड करनी है। तो अब तक फेसबुक अप्प को गूगल प्ले स्टोर पर एक अरब से भी जयादा बार डाउनलोड किया जा चूका है। इसका मतलब ये है की यह असली अप्प ही है।और अगर हमारे सामने 5000 बार डाउनलोड हुयी फेसबुक की कोई अप्प आतीहै। तो हमे समझ जाना चाहिए की वो एक नकली अप्प है और ऐसी अप्प को हमें डाउनलोड नहीं करना है।
फाइनली यूजर reviews को भी पढ़े। यूजर review किसी भी अप्प का सारा चिटठा आपके सामने रख देते हैँ। फेक एंड्राइड अप्प में अक्सर review भी नकली डाले होते हैं but उन reviews मे से कुछ असली या सही होने की संभावना भी रहती है। एक आखिरी सुझाव बैटरी सावेर और स्टाइलिश लॉकस्क्रीन जैसी अप्प्स को डाउनलोड न ही करें तोह अच्छा है जो अप्प काम की हो उसे ही अपने मोबाइल में रखें नहीं तो आपका डाटा कहाँ पहुँच जाएगा आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते।

Latest articles

spot_imgspot_img

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img