लाखों लोगों की मौत का जिम्मेदार है ये छोटा सा जीव।

दोस्तों, आप में से कुछ ने डिस्कवरी चैनल पर तो कईओं ने अपनी रियल लाइफ में एक से एक खतरनाक दिखने वाले और ज़हरीले जीव जंतुओं को ज़रूर देखा होगा। किसी सांप का ज़हर एक हज़ार लोगों की जान ले सकता है, तो  बिच्छू का ज़हर 70 करोड़ रूपए लीटर बिकता है ! लेकिन मैं बताऊंगा कि दुनिया में सबसे ज्यादा इंसानों की जान लेने वाला जीव कौनसा है, तोह आपको झटका लगेगा क्योंकि दोस्तों, इतिहास में सबसे डेडलिएस्ट एनिमल है यह मामूली सा दिखने वाला मच्छर !! जी हाँ, कान के पास भिनभिनाता हुआ यह मच्छर एक इंसान से दूसरे इंसान में वायरस फैलाने का काम करता है,और मलेरिया, डेंगू, पीला भुखार जैसी भयानक महामारियों का ज़िम्मेदार भी रहा है। दोस्तों यह ज़हरीले सांप हर साल 10000 लाख लोगों की जान लेते हैं। वही सालाना 75000 लाख से भी ज्यादा मौतों के ज़िम्मेदार यह अकेला मच्छर ही है। मानवता के इतिहास में अब तक अरबों जाने लेने वाला यह मच्छर एनिमल रिलेटेड ह्यूमन डॉट्स में आज से नहीं हमेशा से टॉप पर रहा है। तो था न कुछ नया? अगर हाँ, तो इस वीडियो को एक like दिए बिना मत जाना, साथ ही इस वीडियो को अकेले अकेले न देखे, अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और उन्हें भी करदें factified! 

Latest articles

spot_imgspot_img

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img