इजराइल की ये बातें जानकर आपके होश उड़ जाएंगे | Things you didn’t know about Israel

दोस्तों जब भी बात दुनिया के सबसे ताकतवर देशों के बारे में होती हैं तो हम चाइना, अमेरिका और रुस का नाम लेते है और अगर बात टेक्नॉलेजी की हो तो तब भी हमें सिर्फ जापान अमेरिका जैसे देश याद आते हैं…जबकि सच तो ये है कि दुनिया का सबसे ताकतवर और खतरनाक देश ISRAEL है…

इस देश की आर्मी तो छोड़िए जनता भी इतनी  खूंखार है कि अगर कभी गलती से किसी ने इनके देश के बारे में कुछ कह दिया तो दूसरे पल वो बंदा सीधा जमीन पर अपनी आखिरी सांसे गिनता नजर आएगा…

ये तो कुछ भी नहीं है ऐसे तो हजारों किस्से हैं इस देश के जिनसे आप क्या पूरी दुनिया अनजान है और आज Factified Special में हम आपको इजरायल के ऐसे ही 10 फैक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं…जिन्हें जानने के बाद आप भी कहेंगे भाई साहब ये देश है या चलता फिरता न्यूक्लियर बम  

1 . हर नागरिक लेता है Military Training

जैसा कि मैंने आपको शुरुआत में ही कहा था कि इजरायल दुनिया का सबसे ताकतवर ही नहीं सबसे खतरनाक और खूँखार देश है क्योंकि यहां रहने वाले हर नागरिक को बचपन से लड़ना सीखाया जाता है…. 

पर दूसरे देशों की तरह हूं हा वाली सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग देकर नहीं बल्कि आर्मी में भर्ती करके…जी हां..इजरायल के हर नागिरक को मिलिट्री ट्रेनिंग लेना Compulsory है…. 

फिर चाहे वो इजरायल के प्रधानमंत्री का बेटा ही क्यों ना…….इजरायली बच्चे हाई स्कूल पास करते ही सीधा मिलिट्री में भेज दिए जाते हैं जहां लड़कों को तीन साल और लड़कियों को कम से कम 2 साल की मिलिट्री टेनिंग दी जाती है…

और ये ट्रेनिंग इतनी हार्ड होती है कि बच्चे बहुत कम उम्र में ही लड़ना और मारना दोनों सीख जाते हैं…ट्रेनिंग पूरी होने के बाद जिनकी इच्छा होती है वो आर्मी में आगे Continue करते हैं और बाकी अपने घर लौट जाते हैं……. 

वैसे मैं आपको बता दूं कि इजरायल की टोटल 9 मिलियन Population में से 3 मिलियन Population तो सिर्फ आर्मी का हिस्सा है…और बाकी जनता क्या क्या कारनामे करती है वो भी आपको इस वीडियो आगे पता चल ही जाएगा….

2- कैसे होती है इजरायल की आर्मी में भर्ती 

 कहने को चाइना, रुस, नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के पास दुनिया की सबसे बड़ी आर्मी फोर्स है…पर इजरायल जैसी खूँखार आर्मी फोर्सस आपको दुनिया के किसी देश में नहीं मिलेगी…क्योंकि ना तो ये खुद मरने से डरते हैं और ना ही इन्हें किसी पर रहम आता है…..

 इजरायल की आर्मी के स्लोजर्स किसी एकेदमी या टेस्ट देकर नहीं आते…ना ही Qualification के बेस पर इनकी पोस्ट तय होती है….. Solider को लीडरशिप, Planning Skills और दूसरी स्किल्स के बेस पर ही खुद रैंक हासिल करनी पड़ती है …  और इनका एक ही स्लोगन है अगर हमारा एक आदमी मरा तो हम उस देश के 1 हजार नागरिक मारकर आएंगे….. 

1948 में आजाद होने के तुरंत बाद ही Israel Defence Force की स्थापना हो गई थी..लेकिन उस दौर में इजराइल आर्मी के पास खाने तक पैसे नहीं थे…

1950 तक तो इजरायल की आर्मी में किसी को सैलरी तक नहीं दी जाती थी…..पर सिर्फ 17 साल में इजरायल की आर्मी इतनी मजबूत हो गई कि 1967 में जब Egypt, Syria, Jordan समेत अरब के 6 देशों ने मिलकर इस पर हमला किया तो इजरायल ने सिर्फ 6 दिन में इन 6 देशों को हरा डाला……और ऐसा कारनामा करने वाला ये पहला देश बन गया….

  माना जाता है कि  इजरायल के सोलजर्स निहत्थे भी दुश्मन आर्मी का आराम से खत्मा कर सकते हैं क्योंकि    इजरायली Soldiers को ट्रेनिंग के दौरान Krav Maga की ट्रेनिंग दी जाती है….. जिसमें Martial Art, boxing, wrestling, judo, aikido और karate को एक साथ इस्तेमाल करना सीखया जाता है, जिसका तोड़ WWWE के किसी रेसलर के पास भी नहीं मिलेगा…

3.  इजरायल की Military Technology से डरते हैं लोग 

टीवी चैनल्स डिबेट्स पर आपने अक्सर एक्सपर्ट्स को ये कहते सुना होगा कि अगला विश्व युद्ध टेक्नॉलजी से लड़ा जाएगा…..

और अगर ऐसा होता है तो यकीनन जीत किसी देश की हो ना हो पर ईजरायल की तो जरुर होगी…यकीन नहीं आता तो एक बार ईजरायल के इन Hi-tech Weapons पर नजर घूमाकर देख लो…

जापान चाईना में आपने फल काटने वाले गैट्स देखे होंगे…पर इजरायल तो ऐसे टेक्नलॉनजी डेवलप कर चुका है कि  उसके देश पर पढ़ने वाला हर मिसाइल आसमान में ही तहस नहस हो जाता है….

इस टेक्नॉलजी का नाम है anti ballistic missile ..जिसे आयरन डोम भी कहते हैं…इजरायल के गाजा के साथ शुरु से ही मतभेद रहे है और जब भी इजरायल और गाजा के बीच जंग छिड़ती है तो गाजा अपने मिसाइल इजरायल पर दागना शुरु कर देता है …

लेकिन आयरन डोम किसी मिसाइल को शहर पर गिरने तक नहीं देता और हवा में ही उसका खत्मा कर देता है ….और यही कारण है कि हाल ही में जब Palestine और Israel में जंग हुई तो 40 से ज्यादा Palestine मारे गए जिसमें बच्चे तक थे…लेकिन इजरायल के सिर्फ दो नागरिक ही इस हादसे में मारे गए……

और सिर्फ आयरन डोम ही नहीं इजरायल के बॉर्डर पर underwater remote controlled Seaborne Drone तैनात है..जो हाईटैक मशीन और ग्रेनाइड लांचर से लैस है….एक बटन दबाते ही ये ड्रोन दुश्मन देश की आधी आर्मी को खत्म कर सकता है…

इजरायल के हाई टैक फाइटर प्लेनस में F-4 Phantom II, A-4 Skyhawk, F-15 Eagle और F-16 Fighting Falcon शामिल है जिनके दम पर इजरायल एयरफोर्स दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर एयरफोर्स बन गई है ……..

इजरायल मिलिट्री टेक्नॉलजी में इतना आगे निकल चुका है कि दुनिया के आधे से ज्यादा देश इजरायल से ही फाइटर प्लेन और आर्मी weapons खरीदते हैं….

और चालाक इजरायल सिर्फ अपनी पुरानी टेक्नॉलजी को दूसरे देशों को बेचता है …उसके  कई Hi-tech Weapons के बारे में तो उसके अपने देश वाले भी नहीं जानते …

Also read | आखिर क्यों असंभव है अफगानिस्तान को जीतना?

4. बच्चों को बचप से सीखाई जाती है Coding 

यकीनन आपका दिमाग अब इस बात को सोच सोच कर चकरा रहा होगा कि आखिर 9 मिलियन लोगों का ये छोटा सा देश …जिसकी जनंसख्या दिल्ली मुंबई से भी आधी है और जो मैप में देखने पर केरल से भी छोटा नजर आता है………

 आखिर उस देश के लोग इतने हाई टैक Weapons तैयार कैसे कर लेते हैं इनके पास कोई और काम धँधा नहीं है क्या….

तो इसका सीक्रेट है यहां की एजुकेशन …इस देश में बच्चों को बचपन से टेक्नॉलजी मुगली घुटी की तरह घोलघोलकर पिलाई जाती है…  बच्चा बड़े होकर फिल्म स्टार बने…या किसान ….लेकिन हर बच्चे को कोडिंग सीखना तो Compulsory है ……….

13 साल की उम्र तक आते आते ये बच्चे कोडिंग में इतने माहिर हो जाते हैं कि अपने घर में बैठे बैठे दूसरे देशों की एंजेसियों के सिस्टम तक हैक कर लेते हैं…

और इसलिए साइबर सिक्योरिटी और हैकिंग दोनों में ही इजरायल का कोई तोड़ नहीं है……मोबाइल फोन टेक्नॉलजी हो या दुनिया का पहला एंटी वायरस…….ये सब इजरायल की ही देन है…

5. दुनिया की सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसी 

किसी देश की आर्मी कितनी भी स्ट्रांग क्यों ना हो लेकिन अगर उसके पास दमदार खुफिया एजेंसी नहीं है तो वो कभी नहीं जीत सकती और जहां तक बात है इजरायल की…

तो इजरायल की मोसादा खुफिया एजेंसी से तो यूके अमेरिका तक खौफ खाते हैं…..

1972 के Munich Olymipcs में Palestine Terriosts ने  इजरायल के 11 खिलाड़ियों को मार डाला था जिसका बदला मोसाद ने ऑपरेशन Wrath of God  के जरिए लिया और उस हमले में शामिल एक-एक टेरेरिस्ट को दुनिया के कोने कोने से ढूंढकर बेरहमी से मार डाला …वहीं इजरायली की नेवी फोर्स Shayetet 13 तो मोसाद से भी ज्यादा खतरनाक है… ये दुनिया की सबसे Secretive Military Force है जिसके Soldiers कभी दुनिया के सामने नहीं आते ….ना ही किसी जीत का क्रेडिट लेने के लिए और ना ही किसी हमले की जिम्मेदारी लेने के लिए…

ये तो बस चुपचाप अपने दुश्मन को मारकर पानी में गायब हो जाते हैं…और फिर कोई कितनी भी हाई टैक टेक्नॉलजी यूज कर लें पानी में इनका पता नहीं लगा सकता…और इसलिए दुनिया इन्हें people of silence भी कहती है …

 6. इजरायली हसीनाओँ से खतरनाक कुछ भी नहीं 

महिलाओँ को जासूस बनाकर दूसरे देशों की जासूसी कराना सदियों पुराना है…पर दुनिया का हर देश यही दुआ करता है कि  उसका पंगा कभी इजरायली महिला जासूस से ना पड़े…क्योंकि ये हुस्न और ताकत का ऐसा जोड़ होती है कि जिनके हाथ अगर कोई लग गया तो उसका बचना नामुनकिन है…..

अगर यकीन नहीं आता तो कभी फिलिस्तीनी ग्रुप हमास के मिलिट्री विंग के फाउंडर महमूद अल मबूह  की दर्दनाक मौत की कहानी पढ़िएगा……जो कभी इजरायल को खत्म करने का ख्वाब देखते थे लेकिन आखिर में इजरायली महिला जासूस के प्यार में पड़कर अपनी जान गंवा बैठे…….

इसलिए कोई भी देश इजरायली महिलाओं पर यकीन करने से डरता है …और जहां दूसरी खुफिया एजेंसियों में जासूसी आदमी करते नजर आते हैं और 8-10 प्रेसेंट महिलाएं ही जासूस होती हैं वहीं मोसाद में 40 प्रतिशत महिलाएं जासूस है .

.इन महिला जासूसों  की शुरुआती ट्रेनिंग तो मिलिट्री में ही होती पर फिर इन्हें कुछ ऐसी खुफिया Techniques भी सीखाई जाती हैं कि सामने वाला बिना कुछ कहे ही सब सच बोल देता है  

7.  हर घर दफ्तर में बना होता है  अंडरग्राउंड बंकर 

इजरायल को आजादी तो 1948 में मिल गई लेकिन आजादी के बाद भी ये देश एक दिन भी सुकून से नहीं रह पाया क्योंकि इसकी सीमाएं Egypt, Syria जोर्डन जैसे अरब देशों से मिलती है जिसके साथ इसका छत्तीस का आकड़ा है और Plaestine के साथ रिश्ते तो भारत-पाकिस्तान से भी ज्यादा खतरनाक है…

ऐसे में इजरायलियों पर हमेशा जान का खतरा बना रहता है कब कहां से कौन सी मिसाइल इन्हें उड़ा दे..और इसलिए इजरायल के हर घर ऑफिस, स्कूल सरकारी दफ्तर और यहां तक की पब्लिक प्लेसस पर भी अंडरग्राउंड बंकर बनाए जाते हैं…

ये बंकर पूरी तरह हाई टैक सुविधाओं से लैस होते है जिसमें खाने पीने से लेकर टीवी फ्रीज एसी भी मौजूद होता है…आतंकी हमले का सायरने बजते ही लोग सबकुछ छोड़-छोड़कर बंकर में चले जाते है और माहौल शांत होने तक वहीं पर रहते है… 

यहां तक की इनकी आधे से ज्यादा आर्मी भी ऐसे ही अंडर ग्राउंड और खुफिया ऑफिससस से आतंकियों पर हमला करती हैं …..

Also read | आखिर कैसी होती है LOC  पर एक सोलजर की जिंदगी?

8. इजरायली सोल्जर्स को होल्डी पैकेज में मिलता है इंडिया का ट्रिप

सबसे खतरनाक और खूंखार माने जाने वाले इजरायली सोलजर्स को उनके हार्ड वर्क रिवार्ड इंटरनेशनल ट्रिप के रुप में मिलता है…

हर साल 50 हजार से ज्यादा इजरायली सोलजर्स इंटरनेशनल ट्रिप्स पर जाते हैं…हां लेकिन ऐसा भी नहीं है कि इजरायली सोलजर्स किसी भी देश में घूमने चले जाते हैं…

इजरायली सोलजर्स का फेवरिट होल्डी डेस्टिनेशन इंडिया साउथ अमेरिका और आस्ट्रेलिया है…ये वो देश हैं जिनके साथ इजरायली लोगों के रिश्ते काफी अच्छे हैं और यहां इनके सोलजर्स की जान को कोई खतरा नहीं होता….

कसोल और गोवा तो इजरायलियों के दूसरे घर की तरह है जहां अक्सर इजरायली सोलजर्स छुट्टियां मनाने आते हैं ….. 

9.  Korea और Switerzland में छपती है इजरायल की करेंसी 

दुनिया के किसी भी देश के लिए उसकी करेंसी उसका सबकुछ होती है और हर देश की करेंसी छपती भी उसी देश में है लेकिन इजरायल इस मामले में भी दूसरे देशों से जरा हटके है …

इजरायल उन चुनिंदा देशों में से है जो अपनी करेंसी अपने देश में प्रिंट ना कराकर दूसरे देशों की करेंसी प्रिटिंग कंपनी से अपनी करेंसी प्रिंट करता है….इजरायल की करेंसी को New Shakal कहा जाता है…

इस करेंसी के COINS को साउथ कोरिया की Korea Minting & Security priniting Corporation में बनाया जाता है तो इजरायली नोट स्विजरलैंड की नोट प्रिटिंग कंपनी Orell Füssli Security Printing तैयार करती है…

इसका कारण गाजा और इजरायल के आपसी मतभेद को बताया जाता है…गाजा के आतंकियों के हमले से करेंसी को बचाने के लिए इजरायल अपने देश में करेंसी प्रिंट नहीं करता…….

10. बंजर जमीन पर अनाज उगाने वाला देश

इजरायली लोगों के लिए कहा जाता है कि ये लोग किसी भी Conditions में अपने आप को जिंदा रख सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं  और ये सच भी है…जब  इजरायल आजाद हुआ था तब उसके पास बंजर जमीन और खारे पानी के अलावा कुछ नहीं था..

.पर आज इजरायल की उसी बंजर जमीन पर हर तरह का अनाज और फल उगते हैं…और ये पॉसीबल हो पाया इजरायल की Unique Farming techniques के कारण…जिसके दम पर इजरायल  आज अपनी जरुरत का 93 प्रेसेंट अपने देश में ही प्रोड्यूज कर लेता है.. …

और इजरायल की ये irrigation Techniques अब पूरी दुनिया में फॉलो की जाने लगी है… यही नहीं इजरायल के पास कभी पीने का पानी तक नहीं था पर आज इजरायल समुद्र के खारे पानी को कन्वर्ट कर पीने और इंडस्ट्रियल वर्क के लिए आसानी से इस्तेमाल कर पाता है…..

तो दोस्तों अब तो आप भी जान गए होंगे कि क्यों कोई देश इजरायल के खिलाफ नहीं बोलता और क्यों इस देश को चलता फिरता न्यूक्लियर बम कहा जाता है…..अब इजरायल से जुड़े फैक्ट्स आपको कैसे लगे चल्दी से कमेंट करके बताओ…और इजरायल के इन मजेदार फैक्ट्स को सिर्फ अपने तक मत रखो यार और जल्दी से अपने दोस्तों को भी ये post शेयर करो….

Latest articles

spot_imgspot_img

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img