mostbet casino mosbet4r betpin up india4rabet bangladeshmostbetparimatchmostbetlucky jet1win casino1 win online1 winluckyget1 winmostbet indialucky jet onlinepin up casino indiapin up kzparimatchpin up1 winpin up onlinemostbetpin up casino4x betmosbet casino1win casino1win login1 win casinopin upmostbet aviator loginmostbetmosbet aviator1 win4rabetmosbetmosbetaviator mostbetpin up1 winpin upmostbet casinopinuplucky jet online1win slots1win aviatormostbet1win cassinomostbetaviatoronewinlucky jet

इंडियन एयरफोर्स के 10 Deadly  fighter Aircraft!!

इंडियन एयरफोर्स दुनिया की चौथी सबसे पॉवरफुल एयरफोर्स हैं… जिसमें 140000 एक्टिव personal काम कर रहे हैं…इंडियन एयरफोर्स का मैन रोल है इंडियन एयरस्पेस को सुरक्षित रखना और इसमें उनका साथ देते हैं इंडियन मिलिट्री के खतरनाक फाइटर एयरक्राफ्टस  ….

इंडियन एयरफोर्स के पास अभी 1820 एयरक्राफ्ट है …जिसमें कई एयरक्राफ्ट तो इतने खतरनाक है कि दुश्मन को कई किलोमीटर दूर से मिट्टी में मिला दें…और आज के इस एपिसोड में मैं आपको बताऊंगा इंडियन एयरफोर्स के 10 ऐसे ही Deadly  fighter Aircraft के बारे में …जो इंडियन एयरफोर्स की बैकबोन है 

10. ilyushin il-78 

 refueling tanker aircraft ilyushin il-78  ilyushin il-76 का अपडेटिड वर्जन है…. il-78  को 8 अक्टूबर 2003 को एयरफोर्स डे के मौके पर पहली बार  इंडियन एयरफोर्स में Introduce किया था और इसका रिपोर्टिंग नाम है – MIDAS… 

 इस एयरक्राफ्ट की devlop and designing रुस की aircraft manfutaring company Ilyushin Aviation Complex ने की है… अगर आप इसके बारे में नहीं जानते तो बता दूं  ilyushin il-78 एक air-to-air refuelling tanker है जो हवा में ही दूसरी एयरक्राफ्ट में फ्यूल भरता है ये बिल्कुल एक फोन से दूसरे फोन को चार्ज करने जैसा है…. 

ilyushin il-78 में 18,230 litre के दो removable fuel tanks installed  हैं जिसमें 85,720kg मानें 188,584 lb फ्यूल लोड हो सकता है…..ilyushin il-78 एक मिनट में 900l to 2,200l फ्यूल भर सकता है…  इस एयरक्राफ्ट के wing tips पर fuel jettison system भी मौजूद है जो इमरजेंसी के समय एयरक्राफ्ट का वेट कम करने के लिए इस्तेमाल होता है……

. il-78 के 5 SEATING cockpit में  2 पायलट,  एक communication officer, एक navigator  और एक  flight engineer के बैठने की जगह है…. ये एयरक्राफ्ट electronic device flight control और navigation system , ground surveillance rada, automatic flight control  identification friend or foe transponder (IFF) और  ground collision warning system (GCWS) से लेस होता है…..

.850 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ने वाले il-78 एयरक्राफ्ट की Maximum रेंज 7,300 km है …..इस समय वर्ल्ड में टोटल 53 ilyushin il-78  एयरक्राफ्ट सर्विस में है जिसमें से 6 il-78  इंडियन एयरफोर्स का हिस्सा है….

  1. C-130J Super Hercules

C-130J Super Hercules four Allison AE2100D3 turboprop engine वाला Military transport aircraft है जिसे अमेरिकन कंपनी  Lockheed Martin ने Manufacturer किया है…..

भारत ने स्पेशल ऑपरेशन के लिए यूएस की foreign military sale  को 2008 में six Super Hercules aircrafts का ऑर्डर दिया था जिसकी कीमत 1.2 billion dollars थी… 2010 में C-130J  Super Hercules को इंडियन एयरफोर्स में पहली बार शामिल किया गया…

..C-130J Super Hercules में दो pilots और एक लोडमास्टर के बैठने की जगह होती है….इस एयरक्राफ्ट का ग्लास कोकपिट four L-3 systems, multifunction liquid crystal display और navigation system से लेस है….

C-130J Super Hercule 650 Km प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ता है और इसकी max range 3,334 km  है….20,227  Loading Capacity वाले इस एयरक्राफ्ट में एयरफोर्स के three armoured personnel carriers, five pallets, 74 litters (stretchers) और 64 paratroops के बैठने की जगह है…..

इस एयरक्राफ्ट को एयरफोर्स और NDRF के स्पेशनल ऑपरेशन में काम लाया जाता है…उत्तराखंड और कश्मीर में आई बाढ़ के दौरान लोगों की जान बचाने में इस एयरक्राफ्ट ने मेजर रोल प्ले किया था…….

  1. Boeing c-17 globemaster iii

यूएस में बने Boeing c-17 globemaster iii भारतीय एयरफोर्स के 10 फाइटर एयरक्राफ्ट में 8 वें नंबर पर आता है…..high-wing और four-engine वाला ये Boeing c-17 T-tailed military transport aircraft है जो दुनिया की बेकार से बेकार और छोटे से छोटे रनवे पर लैंड हो सकता है…. 

ये 950 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ने वाले इस एयरक्राफ्ट की रेंज 10,390 km है… …इस मिलिट्री एयरक्राफ्ट की सबसे बड़ी खासियत है इसकी लोडिंग कैपसिटी …..

इस मिलिट्री एयरक्राफ्ट में मिलिट्री वैपन्स के साथ 102 Paratroopers आराम से आ सकते हैं…इस एयरक्राफ्ट की maximum loading capacity 170,900 kg है….यूएस और यूके बाद भारत इस एयरक्राफ्ट का तीसरा सबसे बड़ा ओपरेटर है….

भारत के पास अभी 12 Boeing c-17 globemaster iii है जो आतंवादी हमलों और आपदाओं के दौरान सोलजर्स को ले जाने के लिए बेस्ट है.. 

Also read | Antarctica से जुड़े 7 हैरान कर देने वाले तथ्य!

  1. Mikoyan Gurevich Mig 21 Bison 

 Mig 21 इंडियन एयरफोर्स के सबसे खतरनाक और सबसे पुराने फाइटर जेट्स में से एक हैं जो 1963 से इंडियन एयरफोर्स में सर्विस पर है.. इस फाइटर एयरक्राफ्ट को  Mikoyan Gurevich  और भारत की Hindustan Aeronautics Limited ने मिलकर बनाया है…

single engine mig 21  इंडिया पाक वॉर 1965, इंडिया पाक वार  1971, 1999 कारगिल वॉर का हिस्सा रहा है……लेकिन ओल्ड टेक्नॉलजी होने के चलते इस दौरान 400 से ज्यादा mig 21 एक्सीडेंट का शिकार हुए जिसमें 200 से ज्यादा पायलट मारे गए….

2000 में Mig 21 के सिस्टम में चेंजस कर इसे अपग्रेड किया गया और इसके अपग्रेडिड वर्जन को नाम दिया गया Mig 21 Bison …….MIG 21 के एपग्रेडिड वर्जन में Tumansky R-25 टर्बोइंजन लगा है जो इसे 2,230 km/h के साथ 1,470 km रेंज देता है…

single seater mig 21 bison  23mm twin barrel cannon और R-60 Combat Missiles से लेस होता है जो दुश्मन के ठिकाने को कुछ ही सेकेंड्स में मिट्टी में मिला सकता है… ये एयरक्राफ्ट नाइट पेट्रोलिंग और स्ट्राइक्स के लिए इस्तेमाल किया जाता है…

  1. Sepecat Jaguar

इंडियन एयरफोर्स के खतरनाक फाइटिंग जेट्स की अगर बात हो रही है तो हम Sepecat Jaguar को कैसे भुल सकते हैं……इस Anglo-French  एयरक्राफ्ट की maximum  speed 1350 km है और रेंज 3,524 km है  ….

इस एयरक्राफ्ट ने फर्स्ट फ्लाइट 1968 में भरी थी ….पर टाइम के साथ इस एयरक्राफ्ट में अपडेट किए गए और अब ये पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक बन चुका है…. 

जब ये एयरक्राफ्ट भारत लाया गया था तो उस समय इसमें two Adour Mk 102 turbofan engine लगे थे जिन्हें रिप्लेस कर इंडियन एयरफोर्स ने अब इन एयरक्राफ्ट में Adour Mk 811 turbofan engines लगा दिए हैं….जो इसे पहले से भी ज्यादा पावरफुल बनाते हैं…

sepecat jaguar का cockpit head-up display, multifunctional display और night vision जैसे digital devices से लेस हैं…..2012 में इंडियन एयरफोर्स के इस एयरक्राफ्ट को DARIN III मानें Display Attack Ranging Inertial Navigation से अपग्रेड किया गया था…..

इस फाइटिंग जेट में AS.37 Martel anti-radar missiles, AS-30L laser guided air-to-ground missile, two R550 Magic air-to-air missiles की जगह है…इसके अलावा ये फाइटर जेट AN-52 nuclear bomb, eight Matra rocket pods, BAP 100mm bombs, MATRA AS37 anti-radar missiles और AIM-9 sidewinder missiles को भी Carry कर सकता है….

ग्राउंड अटैक्स Sepecat Jaguar की Specality है…और इसलिए इंडियन एयरफोर्स इसे अपना शमशेर कहती है…जिसके वॉर से कोई नहीं बचता 

  1. Hal Tejas 

 made in india Fighter Aircraft Hal Tejas है हमारी लिस्ट में नंबर 5 पर….यूएस मैगजीन के According India  में बना ये एयरक्राफ्ट Chinese combat aircraft  को ट्क्कर देता है… Single Seated Aircraft Hal Tejas 2,205 km प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ता है और 3,000km की रेंज देता हैं…

इस फाइटिंग जेट में dual General Electric engine लगा है…..Tejas का glass cockpit night vision टेक्नॉलजी के साथ बना जो पायलट को नाइट ऑपरेशनस में हेल्प करता है….. cockpit में 76mm × 76mm कूी liquid crystal multifunction, stick control system और navagtion system भी लगा है…  

Tejas बैटलफील्ड में air-to-air, air-to-ground और anti-ship missile,  rockets और bombs को कैरी कर सकता है..इस एयरक्राफ्ट का रेडार इतना flexible है कि ये मूविंग टारगेट पर भी आसानी से निशाना लगा सकता है….. 

Tejas mig 21, jaguar जैसे फाइटिंग एयरक्राफ्ट को रिप्लेस करने के लिए लाया गया था ……इस एयरक्राफ्ट ने इंडियन एयरफोर्स के लिए पहली फ्लाइट 2001 में भरी थी और तब से इंडियन एयरफोर्स की स्ट्राइक्स और पेट्रोलिंग का सबसे अहम हिस्सा है…

इंडियन एयरफोर्स के पास अभी 37 Hal Tejas है और अब Hindustan Aeronautics Limited  तेजस के अपग्रेडिड वर्जन Tejas Mark 2  और TEDBF पर काम कर रहा है…जो इंडियन एयरफोर्स का फ्यूचर है…Tejas Mark 2  और TEDBF टेक्नॉलजी और पावर में चाइना के fifth-generation J-20 stealth fighter को टक्कर देंगे….

4. Dassault Mirage 2000 

Dassault Mirage 2000 फ्रांस में बना मल्टीरोलर Single Engine fighter aircraft है जो 1984 से इंडियन एयरफोर्स में अपनी सर्विस दे रहा है……

इस मल्टीरोलर fighter jet में सिंगल सीट और टू सीट दोनों की फैस्लिटी है साथ ही इसमें Thales RDY 2 radar  भी लगा हुआ है…जिससे टारगेट का बच पाना ना मुनकिन है….

Dassault Mirage 2000 की इस क्वालिटी की वजह से इंडियन एयरफोर्स इसे वजर कहती हैं ..,2336 km की रफ्तार से हवा से बाते करने वाला Mirage 2000 1,550 km रेंज देता है….

Mirage-2000 में air-to-air multitarget missile लगी है…इसी के साथ ये 20 kiloton का एक nuclear bomb भी कैरी कर सकता है… इस एयरक्राफ्ट इस्तेमाल का खासतौर पर एयर स्ट्राइक्स के लिए होता है……

कारगिल वॉर के दौरान इस एयरक्राफ्ट ने पाकिस्तान के कई बंकर्स को उड़ाया था और सिर्फ कारगिल वॉर ही नहीं 2019 में हुई बालको़ट एयर स्ट्राक को भी Dassault Mirage 2000 से ही अंजाम दिया गया था….

Also read | आखिर कैसी होती है LOC  पर एक सोलजर की जिंदगी?

3. Mikoyan MIG – 29 

हमारी लिस्ट में नंबर 3 पर है Mikoyan MIG – 29 ….Soviet Union में बना ये twin-engine फाइटर एयरक्राफ्ट भी भारतीय एयरफोर्स के सबसे पुराने साथियों में से एक है…..इस एयरक्राफ्ट का रिपोर्टिंग नेम Fulcrum-E है …..

कारगिल वॉर के दौरान Mirage-2000 के टारगेटिड एरियाज को escort करने के लिए Mig-29 का इस्तेमाल हुआ था ….

इस फाइटर जेट में information and fire control radar system के साथ N-019 radar और TOTEM 3000 inertial navigation सिस्टम भी लगा है जो R-27 missile को Harsh से Harsh Situation में टारगेट्स को ढूंढकर उसे हिट करने में हेल्प करता है…

Mikoyan MIG – 29  2,600 km per hour की स्पीड से उड़ाता है और इसकी maxmium range 2,000 km  है.… मौजूद समय में 66 Mikoyan MIG – 29  फाइटर जेट इंडियन एयरफोर्स और इंडियन नेवी में सर्विस पर है…..

2. Dassault Rafale

Fighter Aircraft Dassault Rafale का नाम तो आपने भी कई बार सुना होगा….ये इंडियन एयरफोर्स का दूसरा सबसे खतरनाक एयरक्राफ्ट है जिसे देखते ही दुश्मन की हालत टाइट हो जाती है……

भारत ने फ्रांस के साथ 36 राफेल की डील साइन की थी जिसमें से 20 से ज्यादा राफेल  भारत पहुंच चुके हैं…..Rafale  के आने से इंडियन एयरफोर्स की ताकत 4 गुना बढ़ गई है……और इसकी वजह इस फाइटर एयरक्राफ्ट की स्पीड, डिजिटल कोकपिट और राडार सिस्टम है ….. 

Rafle एक Omnirole aircraft है जो जंग में Air-defense, Anti-Access,Reconnaissance,Close air support, Anti-ship attacks, Nuclear deterrence और refuelling जैसे 7 तरह के Combat Aircraft की कमी को पूरा करता है……

Dassault Rafale में 2 Snecma M88 engines लगे हैं…साथ ये कई मिलिट्री वेपन्स से लेस हैं…..राफेल की खासियत depth strike,  anti ship strike  और Nuclear mission हैं….rafale की maximum speed  1,912 km per hour और रेंज 3700 किलोमीटर है….

स्पीड के मामले में राफेल mig 29  और मिराज 2000 से कम है लेकिन Range, Safety और  target hitting के मामले में ये इन दोनों से कहीं आगे हैं…. 

Dassault Rafale 4.5 Generation का एयरक्राफ्ट है जो बैटलफील्ड पर चाइना के J-20 को भी टक्कर दे सकता है Soviet Miltary में ये फाइटर जेट 2001 में शामिल किया गया था…वहीं अब जल्द ही इंडियन एयरफोर्स का भी हिस्सा बन गया है…..

  1. Sukhoi Su- 30 MKI 

इंडियन एयरफोर्स का सबसे खतरनाक और खूंखार फाइटर जेट हैं  Sukhoi Su- 30 MKI …अब इसे आप शक्तिमान कहो हो या आयरन मैन पर सच तो यही है कि हमारे इस सुपरहीरो के आगे दुनि्या के खतरनाक से खतरनाक फाइटर जेट भी नहीं टिकते…

Russia में डेवलअप हुए इस फाइटर जेट को इंडिया की Hindustan Aeronautics limited कें अंडर बनाया गया है और सबसे एमेजिंग बात ये हैं कि इस फाइटर जेट का प्राइमरी ओपरेटर भी भारत ही है….जिस वजह से इस फाइटिंग जेट में लगी कई खुफिया तकनीकों के बारे में चाइना भी नहीं जानता …

sukhoi 30 ने 2002 से इंडियन एयरफोर्स में अपनी सर्विस स्टार्ट की थी…इस का रिपोर्टिंग नाम Flanker-H है…ये long range फाइटर प्लेन harsh से harsh weather कंडीशन में जंग कर सकता है….

Sukhoi Su- 30 MKI  के कोकपिट में navigation system, multifuntional display system जैसे सभी जरुरी डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज के साथ Frech- Israeli sub-systems भी लगा है जो इसे किसी भी फाइटिंग जेट से ज्यादा हाई टैक बनाता है…..

Sukhoi Su- 30 MKI  का वेट 18 हजार किलोग्राम है मानें किसी भी आम फाइटिंग जेट से 2 गुना ज्यादा …..पर इतनी हाय वेट के साथ भी sukhoi Su-30MKI 2,120 km per hour की स्पीड देता है….वहीं इस खतरनाक एयरक्राफ्ट की रेंज 3 हजार किलोमीटर तक है…..

sukhoi Su-30MKI  एक साथ 14 रडारस मिसाइल्स कैरी कर सकता है.…यही नहीं अब इंडियन एयरफोर्स sukhoi Su-30MKI से Brohmas Missle को भी लांच करने में कामयाब हो चुकी है… कुछ समय पहले ही इंडियन एयरफोर्स ने पंजाब एयरबेस से Su-30MKI से 4 हजार किलोमीटर दूर Bay of bengal में Brohmas Missile लांच किया था…

अगर आप नहीं जानते तो बता दूं कि ये मिसाइल दुनिया की 10 सबसे खतरनाक cruise missiles में से एक है….इस मिसाइल के आने से sukhoi Su-30MKI  दुनिया के deadlist fighter jets में से एक बन गया  है…..एक Su-30MKI एक टाइम में सिर्फ एक Brohmas Missile को कैरी कर सकता है……मौजूद समय में भारत के पास 272 Sukhoi Su- 30 MKI fighter jets है …

तो दोस्तों ये थे इंडियन एयरफोर्स के 10 सबसे खतरनाक फाइटर जेट्स जो बैटल फील्ड पर बनते हैं हमारी एयरफोर्स की बैकबोन…अब आप मुझे कमेंट करके बताइए कि इंडियन एयरफोर्स की ताकत का ये नजारा देखकर आपको कैसा लगा …ये post पसंद पसंद आया हो तो लाइक करो…और इस post को अपने दोस्तों के शेयर करो………

Latest articles

spot_imgspot_img

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img