9/11 हमले के वक्त हुई थी ये दिलचस्प बात!

दोस्तोँ 9/11 के हमले की कईं कांस्पीरेसी थे और समय समय पर आती रहती हैं लेकिन चूँकि हम बात करते हैं फैक्ट्स की तो आपको इस हमले में तबाह हुए वर्ल्ड ट्रेड टावर्स के बारें में एक दिलचस्प फैक्ट बताता हूँ। दोस्तों क्या आप जानते हैं की September 2011 में हुए इस हमले से सिर्फ 6 हफ्ते पहले ही वर्ल्ड ट्रेड टावर्स को रियल एस्टेट टाइकून लररय सिल्वरस्टीन ने 3.2 बिलियन US डॉलर देकर 19 साल की लीज पर लिया था और बिल्डिंग्स लेने के कुछ ही दिनों में लररय ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का टेररिज्म इन्शुरन्स भी करवाया था इतना ही नहीं लररय जो अक्सर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में अपने ऑफिस में ही पाए जाते थे हमले के दिन ऑफिस ही नहीं गए थे।

हमले के बाद लररय ने अपने इन्सुरेरस पर डबल इन्शुरन्स pay करने के लिए केस कर दिया क्यूंकि दोनों हमले कुछ मिनटों के अंतर में हुए थे लररय ने इस केस को कोर्ट में जीता और उसे कंपनसेशन के तौर पर 4.55 बिलियन डॉलर्स मिले जो की टावर की ओरिजिनल लीज से बहुत ज्यादा थे और सबसे ख़ास बात लररय सिल्वरस्टीन वर्ल्ड ट्रेड टावर्स को गिराकर रिबिल्ड करने की बात पहले मीडिया में कह चुके थे। तोह दोस्तों 9 11 के हमले से सबसे ज्यादा फायदा इसमें तबाह होने वाले वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के मालिक को ही हुआ

Share this article :
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WRITTEN BY
Factified
FOLLOW ON
FOLLOW & SUBSCRIBE