mostbet casino mosbet4r betpin up india4rabet bangladeshmostbetparimatchmostbetlucky jet1win casino1 win online1 winluckyget1 winmostbet indialucky jet onlinepin up casino indiapin up kzparimatchpin up1 winpin up onlinemostbetpin up casino4x betmosbet casino1win casino1win login1 win casinopin upmostbet aviator loginmostbetmosbet aviator1 win4rabetmosbetmosbetaviator mostbetpin up1 winpin upmostbet casinopinuplucky jet online1win slots1win aviatormostbet1win cassinomostbetaviatoronewinlucky jet

Currency जिनके आगे डॉलर भी फिसड्डी है!!

डॉलर को तो अब भारत में बच्चा बच्चा जानता है..यूट्यूब जैसी अमेरिकन कंपनी के इंडिया में एंट्री के बाद अब हर कोई रुपया नहीं डॉलर कमाना चाहता क्योंकि सबको लगता है कि  हजारों में डॉलर कमाएंगे तभी तो लाखों में रुपया उड़ा पाएंगे…पर सच तो ये है कि डॉलर एक लौती ऐसी करेंसी नहीं है जो रुपया के मुकाबले मंहगा है….बल्कि कई करेंसी तो ऐसी है जिनके आगे डॉलर भी फिसड्डी है….तो चलिए और देर ना करते हुए factified में आपको आज उन देशों और उनकी करेंसी के बारे में बताते हैं जहां जाना मतलब भिखारी बनकर लौटना …….

Swiss Franc 1.09

पूरी दुनिया को अपनी हसीन वादियों और बर्फ के हुस्न से कायल करने वाले स्विजरलैंड की करेंसी Swiss Franc दुनिया की सबसे strongest currency में से एक है… 1 Swiss Franc  की कीमत भारत में 81.16 रुपये हैं मानें स्विजरलैंड जाना चाहते हैं तो जेब में रोकड़ा तगड़ा रखना पड़ेगा….

EURO 1.19 usd 

यूरोपियन कंट्रीज में चलने वाली EURO 1.19  यूएस डॉलर के बराबर है मानें 88.70 भारतीय रुपये .…ये करेंसी यूरोपियन यूनियन की 19 से देशों की ऑफिशियल करेंसी है…… And It holds the title as the second world reserve currency 

Cayman Islands Dollar 

लिस्ट में अगली करेंसी है…Cayman Islands Dollar …….Cayman Islands british Territory से लगा एक देश है ..जो बैंकिंग वर्ल्ड में टैक्स हेवन के नाम से जाना जाता है…ये देश दुनियाभर के बड़े बैकों को लाइसेंस और फंड देता है…और यही इसकी स्ट्रांग करेसी का सीकेट भी है,,, एक Cayman Islands Dollar इंडियन करेंसी में 89 रुपये है…

Also read | Antarctica से जुड़े 7 हैरान कर देने वाले तथ्य!

Gibraltar Pound

Gibraltar देश की करेंसी Gibraltar Pound भी दुनिया की सबसे स्ट्रांगेस्ट करेंसी में से एक है…Gibraltar Pound की कीमत भारत में 103 रुपये है…..इस करेंसी को यूके पाउंड के साथ exchange करना सबसे आसान है…. 

Pound Stirling

यूके की करेंसी Pound Stirling एक जमाने में दुनिया की सबसे स्ट्रांग करेंसी थी लेकिन यूरोपियन यूनियन से अलग होने के बाद इसकी कीमत घटती चली गई..हां लेकिन आज भी पाउंड डॉलर से महंगा है…एक Pound Stirling भारत में 103.35 रुपये के बराबर है…. 

Jordanian Dinar

Jordanian Dinar 1950 से Jordan की करेंसी है और पिछले 20 सालों से इस करेंसी ने डॉलर की हालत टाइट कर रखी है….1 Jordanian Dinar की कीमत 1.41 डॉलर मानें 105 रुपये है….हमारे देश की तरह यहां भी 10 100 1000 के नोट चलते हैं…पर इनके 10 dirhams हमारे 1000 हजार रुपये के बराबर है…और ये करेंसी अपने देश के अलावा कहीं मान्य नहीं है

Also read | Corona से जुड़े 13 सबसे बड़े झूठ!

Omani Rial

Omani Rial दुनिया की third strongest currency है …जिसे 1973 में पहली बार Sultanate of Oman  में Arabian currency के तौर पर INTRODUCE किया गया था…..oil exporter होने की वजह से Omani Rial डॉलर के मुकाबले हमेशा स्ट्रांग रहती है…एक  Omani Rial की कीमत  2.16 DOLLAR मानें 194 रुपये है….

Bahraini Dinar 2.65

सिर्फ 1 मिलियन  पॉपुलेशन वाली कंट्री  Bahraini की करेंसी दुनिया की दूसरी सबसे स्ट्रांग करेंसी है…..दूसरी गल्फ कंट्रीज की ही तरह Bahraini  Dinar भी सिर्फ अपने देश में ही चलती है और पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट होने के चलते डॉलर को भी इसके आगे झुकना  पड़ता है…पर यहां इंटरस्टिंग बात ये है कि Bahraini में बहुत सारे इंडियन रहते है जिस वजह से यहां रुपये से Bahraini Dinar  का कन्वर्जन सबसे आसान है…एक Bahraini Dinar की वैल्यू 2.65 डॉलर मानें 198.28 रुपये है 

Kuwaiti Dinar 3.32 usd 

चलिए अब जरा बात कर लेते हैं उस करेंसी की जिसके आगे दुनिया की सारी करेंसी फिसिडी है और वो है Kuwaiti Dinar …Kuwait pertrolum products का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर है जिसके चलते दुनियाभर के देश इस कंट्री पर dependent है और सभी देशों को इस देश से तेल खरीदने के लिए Kuwaiti Dinar की जरुरत पड़ती है जिससे इसकी मार्केट वैल्यू अपने आप बढ़ जाती है,..,1 Kuwaiti Dinar वैल्यू 3.32 us dollar मानें 248 भारतीय रुपये हैं….मानें Kuwait के 1000 रुपये  248,000 भारतीय रुपये के बराबर हुए….

तो दोस्तों ये थे वो करेंसी जिनके आगे डॉलर की भी नहीं चलती..और इन देशों में घूमने जाना मतलब खुद को कंगाल करना ….आज का हमारा ये सफर अब यहीं खत्म होता है …post पसंद आया हो तो जल्दी से post को लाइक करो कमेंट और शेयर भी करो…

Latest articles

spot_imgspot_img

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img