mostbet casino mosbet4r betpin up india4rabet bangladeshmostbetparimatchmostbetlucky jet1win casino1 win online1 winluckyget1 winmostbet indialucky jet onlinepin up casino indiapin up kzparimatchpin up1 winpin up onlinemostbetpin up casino4x betmosbet casino1win casino1win login1 win casinopin upmostbet aviator loginmostbetmosbet aviator1 win4rabetmosbetmosbetaviator mostbetpin up1 winpin upmostbet casinopinuplucky jet online1win slots1win aviatormostbet1win cassinomostbetaviatoronewinlucky jet

Gautam Adani की Life के 10 रोचक तथ्य!!

दोस्तों हम जैसी आम जनता को बिजनेस की खास नॉलेज हो ना हो लेकिन अंबानी अदानी के नाम से हम सभी वाकिफ है….और इन दिनों तो हर अखबार के फ्रंट पेज पर नजर भी गौतम अदानी आ रहे हैं..लॉकडाउन में जनता एक वक्त खाने के लिए तरस रही थी और भारत के ये बिजनेसमैन हर सेकेंड़ करोंड़ो कमा रहे थे .2021 की शुरुआत में ही गौतम अडानी ने जेफ बेजोस एलन मस्क और भारत के सबसे रईस बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को पछाड़ दिया और बन गए दुनिया के बिगेस्ट वेल्थ गेनर ..साल की शुरुआत में ही Gautam Adani ने 16.2 अरब डॉलर कमाए लिए…जिसके बाद उनकी कुल दौलत बढ़कर हो गई है 50 अरब डॉलर…लेकिन इतनी कमाई के बाद भी दुनिया इनके दिलचस्प फैक्ट्स से अनजान है …इसलिए factified Trending  में हम आपको बताने वाले हैं गौतम अदानी की जिंदगी से जु़ड़े 10 इंटरस्टिंग फैक्ट्स …..

1.  ग्रेजुएअट भी नहीं है अदानी 

स्कूल कॉलेज हमारी जिंदगी में अहम रोल प्ले करते हैं हमें क्या बनना है और कैसे बनना ये जवाब स्कूल और कॉलेज से ही मिलता हैं पर कई बार हो सकता है कि आपको किसी वजह से स्कूल छोड़ना पड़ जाए और आपको लगे कि मेरा करियर खत्म… तो दोस्तों आप एक बार गौतम अडानी की तरफ देखना….भारत के दूसरे सबसे अमीर आदमी  गौतम अडानी कॉलेज ड्रॉपआउट हैं…,फैमिली प्रॉब्लम के चलते गौतम अदानी को कॉलेज छोड़ना पड़ा था जिस वजह से वो अपनी ग्रेजुएशन तक पूरी नहीं कर पाए 

  1. सेल्फ मेड Billionaires

दोस्तों क्या आप जानते हैं कि भारत के 10 सबसे अमीर व्यक्तियों में से 4 व्यक्ति सेल्फ मेड बिलियनियर है यानी की वो लोग जो खुद के दम पर बिलियनियर बने है और इस सेल्ड मेड बिलियनियर की लिस्ट में सबसे ऊपर गौतम अडानी है..गौतम आदनी ने 18 साल की उम्र में डायमंड सॉर्टर बनकर अपना करियर शुरु किया और 20 साल की उम्र में अपनी डायमंड ब्रोकरेज फर्म खोली थी..

Also read | Currency जिनके आगे डॉलर भी फिसड्डी है!!

  1. The Port King गौतम अडानी

दोस्तों अडानी ग्रुप के बारे में अगर आप थोड़ा बहुत भी जानते हैं तो इस बात से भी वाकिफ होंगे कि अडानी ग्रुप इंडिया की सबसे बड़ी प्राइवेट पोर्ट कंपनी है…1994 में मुंदडा पोर्ट ने अडानी को पोर्ट बिजनेस में एंट्री दी… और आज अडानी ग्रुप के पास 10 पोर्ट्स है जो 6 स्टेट्स के 14 टरमिनल्स कनेक्ट करते हैं और सबसे ज्यादा पोर्ट होने की वजह से इस ग्रुप को इंडिया का किंग ऑफ पोर्ट और गौतम अडानी को The Port King के नाम से जाना जाता है 

  1. महज 100 घंटे में 6 हजार करोड़ की डील 

दोस्तों ये तो हम आपको बता ही चुके हैं कि गौतम अडानी ने ज्यादा पढ़ाई नहीं की है, लेकिन कॉलेज ड्रापआउट होने के बावजूद भी उनकी negotiation skills इतनी कमाल की है कि 6 हजार की Udupi Thermal Power Plant डील को उन्होंने महज 100 घंटों में लॉक करवा दिया

  1. 16 बिलियन डॉलर का सीक्रेट 

लॉकडाउन में आम आदमी की क्या हालत थी इसे भुल जाइए और ये देखिए की इसी लॉक़डाउन में गौतम अदानी ने 16 बिलिन डॉलर कैसे कमा लिए..लॉकडाउन ने जीडीपी की कमर तोड़ दी..देश में इकॉनोमिक क्राइस शुरु हो गया लेकिन इसका थोड़ा भी असर अदानी ग्रुप पर नहीं हुआ..ऐसा इसलिए क्योंकि भाजपा की सरकार किसी के लिए अच्छे दिन लाई हो ना लाई हो पर अदानी ग्रुप के लिए जरुर अच्छे दिन लाई….दोस्तों एक रिपोर्ट के अनुसार यूपीए के 9 साल मे जहां अदानी को केवल 35 कॉन्ट्रैक्ट मिले वहीं मोदी सरकार के पिछले 5 साल में ही अदानी ग्रुप 30 से ज्यादा कॉन्ट्रैक हासिल कर चुका है .यानी की मोदी राज में अदानी ग्रुप के लिए सरकारी टेंडर जितना काफी आसान हो गया है जो उनकी 16 बिलियन डॉलर ग्रोथ का सीक्रेट है 

6.पीएम मोदी के बेस्ट फ्रेंड गौतम अडानी  

दोस्तों आपको 2001 के गुजरात दंगे तो याद ही होंगे..इन दंगों के बाद नरेंद्र मोदी की काफी अलोचना हुई थी…आलम तो ये था कि कंपनियों ने गुजरात से मूव करना शुरु कर दिया था लेकिन एक गौतम अडानी ही थे  जिन्होंने गुजरात दंगों के बाद अपनी कंपनी का हेडक्वार्टर अहमदाबाद में खोला था ..और तभी से पीएम मोदी और गौतम अदानी का याराना है..और याराना कुछ ऐसा है कि पीएम मोदी ट्रेवल भी अदानी प्लेन से ही करते हैं 

7. 5 साल में टॉप 50 Billionaires में एंट्री  

दोस्तों सत्ता की पावर साथ हो तो आप अंबानी को क्या जेफ बेजोस को भी पीछे छोड़ सकते हैं…यकीन नहीं आता तो गौतम अदानी को ही देख लीजिए..जिन्होंने पिछले 5 साल में उतनी दौलत कमा ली जितनी वो 20 साल में नहीं कमा पाए थे..2014 के लोकसभा चुनावों से पहले जब भाजपा ने नरेंद्र मोदी को अपना पीएम कैंडिंड चुना तो अचानक अदानी ग्रुप के शेयर्स में उछाल शुरु हो गया 2014 में गौतम अदानी दुनिया टॉप 100 बिलियनर्स में शामिल तक नहीं थे और आज वो इस लिस्ट में 26वें नंबर पर पहुंच गए हैं….

  1. Environmentalist करते हैं अदानी से नफरत 

दोस्तों अमीर होना कौन नहीं चाहता, लेकिन अमीर बनने के बाद भी दुनिया आपसे नफरत करे तो…गौतम अदानी की इनकम भले ही तेजी से बढ़ रही हो पर आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनियारभर के पर्यायवरण प्रेमी गौतम अदानी के नाम से भी नफरत करते हैं…इन पर्यायवरण प्रेमियों का साफ कहना है कि अदानी ग्रुप ने पैसा कमाने के लिए नैचर को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है….दुनिया की youngest environmental activist Greta Thunberg भी डिजिटल प्रोटेस्ट कर चुकी है 

  1. लाइव मैच में गौतम अदानी पर भड़के लोग 

लॉकडाउन के बाद 2020 की इंडिया आस्ट्रेलिया सीरीज आपको याद ही होगी..जब पहले ही वनडे मैच के दौरान एक आदमी प्लेकार्ड लेकर मैदान में चला आया था…इस आदमी के हाथ पर जो प्लेकार्ड था उस पर साफ लिखा था ‘ State bank of india NO $1B ADANI LOAN…दरअसल दो्स्तों अडानी ग्रुप ने आस्ट्रेलिया के ग्रेट बेरियर रीफ पर कॉल माइन बनाया है जिसके बाद से ही आदनी ग्रुप आस्ट्रेलियन के निशाने पर है…इस कॉल माइन से आस्ट्रेलिया का Natural Enviroment पूरी तरह बर्बाद हो चुका है और अब अदानी के खिलाफ आस्ट्रेलिया में लगातार प्रोटेस्ट हो रहे हैं. 

Also read | क्या dairy milk में बीफ होता है?

  1. जब किडनैप हो गए थे गौतम अदानी 

दोस्तों आपने फिल्मों और किताबों में पढ़ा ही होगा कि 90 के दशक में भारत में अंडरवर्ल्ड चरम पर था, बिजनेसमैनस् को धमकाना, किडनैपिंग के किस्से रोज अखबार में पढ़ने को मिलते थे लेकिन क्या आप जानते हैं कि 1998 में गौतम अडानी को भी किडनैप कर लिया गया था ..और उन्हें छोड़ने के बदले में 11 करोड़ की डिमांड की गई थी…हालांकि बाद में बिना फिरौती लिए ही गौतम अदानी को किडनैपर्स ने छोड़ दिया था 

  1. 26/11 के सर्वाइवर अदानी 

2008 का मुंबई के ताज होटल में हुआ आतंकवादी हमला तो याद ही होगा…इस हमले के वक्त गौतम अदानी भी ताज होटल में ही मौजूद थे…इस आतंकवादी हमले में कई लोग मारे गए थे, लेकिन किस्मत से अडानी इस हमले से बच निकलने में कामयाब रहे 

दोस्तों गौतम अदानी आज दुनिया के टॉप 50 बिलियनिर्स में से एक हैं और इन फैक्ट्स को जानने के बाद आप भी समझ ही गए होंगे कि उनकी Success का सीक्रेट क्या है.. दोस्तों हमारे आज के post में बस इतना ही अगर आपको गौतम अदानी से जुड़े ये फैक्ट्स पसंद आए हो तो post को लाइक शेयर जरुर करें और कमेंट बॉक्स बताएं कि अदानी से जुड़े किस फैक्ट ने आपको चौंकाया और आपका क्या कहना अदानी के इन फैक्ट्स पर….

Latest articles

spot_imgspot_img

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img