IPL की दुनिया का वो काला सच जो आपसे छिपाया जाता है | Dark Side of IPL

IPL हर साल अपने साथ कई नए रंग लेकर आता है.…आईपीएल की ही बदौलत कई यंग क्रिकेटर्स को आज इंटरनेशनल लेवल पर पहचान मिली है….तो इंटरनेशनल क्रिकेट में पहचान खो चुके कई क्रिकेटर्स को इसने वापसी का मौका दिया लेकिन आज के post में मैं आपको आईपीएल के रिकॉर्ड्स या क्रिकेटर्स के चौकों छक्कों की नहीं बल्कि इस ग्लैमरस स्पोर्ट इवेंट के पीछे छिपी उस काली दुनिया के बारे में बताने वाला हूं जिसे आप आईपीएल की चका चौंध में देख नहीं पाते …
Cheer leaders ( Racism And Molestation )

आईपीएल मैचस के दौरान आपने भी अपनी टीवी स्क्रिनस पर इन चीयरलीडर्स को चौकों छक्कों पर डांस करते खूब देखा होगा….
आईपीएल टीमें इन विदेशों महिलाओं के ठुमकों पर अच्छे खासे पैसे खर्च करती हैं…लेकिन इन चीयर लीडर्स का कहना है कि आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान इन्हें भेदभाव और दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ता है…इन विदेशी महिलाओं का कहना है कि आईपीएल टीमें ब्राउन और डार्क सेड चीयर लीडर्स को अपनी टीम में जगह नहीं देती …और सिर्फ गोरी महिलाओं को ही सेलेक्ट करती हैं…जिस वजह से टैलेंट होने के बावजूद भी कई अच्छी चीयर लीडर्स को काम नहीं मिल पाता…यही नहीं आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट के दौरान भी इन चीयर लीडर्स को टीम से अलग बहुत ही सस्ते …लो Rated होटलस में ठहराया जाता है …और टूर्नामेंट में पहनने के लिए बहुत छोटी ड्रेस दी जाती हैं…
चीयर लीडर्स के मुताबिक डांस के दौरान स्टेडियम में मौजूद लोग इन्हें देखकर अश्लील हरकतें करते हैं और कई बार तो ये हरकतें कैमरे में भी कैद हो जाती हैं…जिस वजह लोग चीयर लीडर्स को डांसर्स कम सेक्स सिंबल ज्यादा समझते हैं…..और सिर्फ आम लोग ही नहीं कई चीयर लीडर्स तो क्रिकेटर्स पर भी उनके साथ बदतमीजी और छेड़छाड़ का आरोप लगा चुकी हैं…IPL का हिस्सा रह चुकी साउथ अफ्रीकन चीयर लीडर Gabriella Pasqualotto ने 2011 में अपने ब्लॉग के जरिए खुलासा किया था कि आईपीएल में उनके साथ कई बार छेड़छाड़ और बदतमीजी की गई…Gabriella ने अपने ब्लांग में लिखा था कि आईपीएल की After Parties में शराब में धूत क्रिकेटर्स के लिए वो Starters की तरह होती हैं जिन पर वो बिना पूछे हाथ मार सकते हैं….

Online/ Offline Betting
क्रिकेट तो वैसे ही सट्टेबाजी के लिए बदनाम है और 2008 में आईपीएल के शुरु होने के बाद तो सट्टेबाजी का ये बाजार चार से पांच गुना बढ़ चुका है
जिसमें लोकल बुकीज से लेकर इंटरनेशनल बुकीज तक शामिल हैं और इनमें से कई बुकीज की पहुंच तो क्रिकेटर्स और आईपीएल टीमों के मालिकों तक होती हैं…ये बुकीज सेल फोनस और लेपटॉप के जरिए इस पूरी सट्टेबाजी को ऑपरेट करते हैं ..और कई बार तो पुलिस की नाक के नीचे होटल और क्लबस में पार्टीज भी आर्गनाइज करते हैं और इन पार्टीज के बहाने मैचस पर पैसा लगवाते हैं…पर इस ऑफ लाइन सट्टेबाजी से भी ज्यादा खतरनाक है ऑनलाइन सट्टेबाजी..Fantasy Sports के नाम पर Dream 11,Myteam 11 और MPL जैसे एपस के जरिए कंपनियां खुलेआम करोड़ों कमा रही हैं…कंपनियां लोगों को इन एप्स पर अपनी टीम बनाने को कहती हैं और जिस यूजर की टीम जीत जाती हैं उसे प्राइज मनी देती हैं….पर प्राइज मनी को जीतने के लिए यूजर को पहले एँट्री फीस के तौर पर 50 रुपये से 50 हजार रुपये का अमाउंट कंपनी को देना पड़ता है….और ठीक जुए की तरह इसमें भी प्राइज मनी जीतने की कोई गारंटी नहीं होती ….तेंलगाना, आँध्र प्रदेश और तमिलनाडु में इन एपस की वजह से no of suicides केस देखने को मिले हैं जिसके बाद इन एपस को अब इन राज्यों में बैन कर दिया गया है…..गूगल ने भी Myteam11, dream 11 और mpl को ऑनलाइन बैंटिग एप्स Consider करते हुए अपने प्ले स्टोर से हटा दिया….और इन एप्स को प्रमोट करने वाली कंपनीज जैसे जोमोट और swiggy को भी नोटिस जारी किया था…

Match Fixing/ Spot Fixing
आईपीएल में सट्टेबाजी का सीधा कनेक्शन मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग से है….बुकीज पैसा कमाने के लिए फ्रेंचाइजीस, अंपायर्स और क्रिकेटर्स के संपर्क में रहते हैं…लोगों के बीच टीम और प्लेयर्स की पॉपुलरेटी डिसाइड करती है कि कब किस टीम पर कितना पैसा लगेगा और कौन सा मैच फिक्स होगा…आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग का मामला पहली बार 2012 में सुनने को मिला था जब 5 क्रिकेटर्स को स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में पकड़ा गया था…पर मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग का असली भूचाल तो 2013 में आय़ा जब आईपीएल की दो मोस्ट पॉपुलर टीम चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा…मैच फिक्सिंग के आरोप में चेन्नई सुपर किंग्स के फ्रेंचाइजी Gurunath Meiyappan , राजस्थान रायल्स के मालिक राज कुंद्रा और राजस्थान रायल के ही तीन खिलाड़ी श्रीशांत, Ajit Chandila और Ankeet Chavan को पकड़ा गया था…और सजा के तौर पर आईपीएल से सीएसके और राजस्थान रॉयल्स को दो साल के लिए बैन कर दिया गया था वहीं श्रीशांत, Ajit Chandila और Ankeet Chavan पर 7 साल का बैन लगा दिया गया था….
एक्सपर्ट की मानें तो आईपीएल मैच में खेलने जाने वाली हर बॉल, हर चौका छक्का बुकी के इशारे पर लगता है…
फिक्सिंग में शामिल लोग स्टेडियम से किसी खास body gesture, dress code या रुमाल के जरिए फील्ड पर खेल रहे खिलाड़ी को इशारा करते हैं…कई बार पूरी टीम मैच फिक्सिंग में शामिल होती है तो कई बार टीम के सिर्फ कुछ खिलाड़ी फिक्सिंग में शामिल होते हैं जिसे स्पॉट फिक्सिंग कहते हैं..

MONEY laundering / corruption
पर अगर आप ये सोच रहे हैं कि आईपीएल में सिर्फ बैटिंग और मैच फिक्सिंग से ही पैसा कमाया जाता है….तो आप गलत हैं
इस टूर्नामेंट में मनी लॉड्रिंग और करप्शन भी खूब है…आईपीएल की शुरुआत करने वाले ललित मोदी पर ही 2010 में इस टूर्नामेंट से 125 करोड़ से ज्यादा का स्कैम करने का आरोप लगा था यही नहीं ललित मोदी के रिश्तेदार और दोस्तों ने भी आईपीएल में बैटिंग और मैच फिक्सिंग से करोड़ों कमाए थे …और जब तक ईडी ललित मोदी को पकड़ पाती वो लंदन भाग चुके थे…वहीं 9 हजार करो़ड़ का घोटाला कर विदेश भागे विजय माल्या की कंपनियां आज भी आईपीएल टीम रॉयल चैंलेंजर बैंगलोर पर Indirectly पैसा लगा रही हैं…सच तो ये है कि आईपीएल के जरिए नेशनल और इंटरनेशनल कंपनियां अपने ब्लैक मनी को व्हाइट में बदलती है….और अपने कालेधन के साम्राज्य को बढ़ाती चली जा रही हैं….

Exploitation of young local talents

पर पूरी तरह कालेधन से लतपत इस टूर्नामेंट को फिर भी लोग अच्छा मानते हैं क्योंकि दावा किया जाता है कि आईपीएल लोकल यंग टैलेंट को मौका देता है और उनके करियर के लिए माइल स्टोन साबित होता है…पर सच तो ये हैं कि आईपीएल ने जितने क्रिकेटर्स की जिंदगी बनाई हैं उसे ज्यादा क्रिकेटर्स की जिंदगी बर्बाद भी की है….
आईपीएल टीम में सेलक्शन के नाम पर लोकल क्रिकेटर्स से लाखों रुपये लूटे जाते हैं….
और इसका खुलासा मेरठ के दो क्रिकेटर्स ने किया था जिन्होंने बताया था कि उनसे ट्रायल के दौरान मुंबई इंडियन्स की टीम में सेलेक्ट करने के लिए साढ़ें चार लाख रुपये मांगे गए थे…यही नहीं शानदार परफोर्मंस होने के बावजूद भी कई क्रिकेटर्स को ऑक्शन लिस्ट तक में भी शामिल नहीं किया जाता….सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बिहार के आशुतोष अमन और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मेघालय के पुनीत बिष्ट का नाम इस साल की आईपीएल ऑक्शन लिस्ट में शामिल तक नहीं किया गया था..
जबकि इनकी जगह ऑक्शन लिस्ट में नयन जोशी और सादिक किरमानी को जगह दी गई जो उम्र में इन यंग क्रिकेटर्स से काफी बड़े हैं और बरसों से क्रिकेट तक नहीं खेले…और अगर लोकल क्रिकेटर्स को आईपीएल में जगह मिल भी जाती है तब भी उनका बेस प्राइज नए विदेशी खिलाड़ियों के मुकाबले बहुत कम होता है ….और मुश्किल से पूरे आईपीएल में एक या दो मैच खेलने को मिलते हैं..

Exploitation of International Cricket
पर ऐसा नहीं है कि आईपीएल का करप्शन केवल हमारे देश के खिलाड़ियों को बर्बाद कर रहा है…आईपीएल के काले बाजार में अब इंटरनेशनल क्रिकेट भी आ चुका है….विदेशी क्रिकेटर्स भी अपनी घरेलू सीरीज या इंटरनेशनल मैचस खेलने से ज्यादा दिलचस्पी आईपीएल खेलने में दिखा रहे हैं और इसके लिए कई बार ये खिलाड़ी अपनी सीरीज बीच में छोड़कर भी आ जाते हैं…
और वो सिर्फ इसलिए क्योंकि आईपीएल में क्रिकेटर्स को बेतहाशा पैसा मिलता है…जिसकी वजह से क्रिकेट अब खिलाड़ी खेल की भावना से ज्यादा पैसों के लिए खेलने लगे हैं….
After Parities Reality

क्रिकेटर्स को खुश करने के लिए MATCHES के बाद After Parites रखी जाती हैं.. जिसमें ड्रग्स शराब और लड़कियों का इंतजाम कराया जाता है…आईपीएल की शुरुआत से ही इन After PARTIES का चलन रहा है जहां आईपीएल टीमस के सभी खिलाड़ी मौजूद होते हैं.. फिर चाहे वो उस दिन का मैच हार ही क्यों ना गए हों…आईपीएल की इन After Parties में शराब और शबाब अपने चरम पर होती हैं…..
खिलाड़ियों का दिल बहलाने के लिए फिल्मी सितारों और इंटरनेशनल मॉडल्स को बुलाया जाता है…
और फिर नशे की हालत में कई बार ये खिलाड़ी इन पार्टीज में लड़कियों के साथ अश्लील हरकतें भी करते हैं…
साल 2012 में एक महिला ने आरसीबी की एफ्टार पार्टी में आस्ट्रेलियन क्रिकेटर Luke Pomersbach पर Molestation का आरोप लगाया था….
2012 में ही आईपीएल के दौरान मुंबई के जूहू बीच पर हुई एक रेव पार्टी में पुणे वॉरियर्स की तरफ से खेल रहे क्रिकेटर Wayne Parnell और Rahul Sharma को ड्रग्स लेते पकड़ा गया था….आईपीएल अपने शॉर्ट फॉर्मेट के चलते आडियंस का फेवरिट स्पोर्ट इवेंट बन चुका है लेकिन चका चौँध के आगे इसकी काली सच्चाई को नजरअंदाज कर देना क्या सही आप मुझे कमेंट करके बताएँ ..
वीडियो पसंद हो तो इसे लाइक करें और आईपीएल के ये डार्क सीक्रेट अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें…
मैं जल्द लेकर आऊंगा ऐसा ही एक और मजेदार और Informative Video…..

Latest articles

spot_imgspot_img

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img