आप खुद लीक कर रहे हैं अपनी पर्सनल डिटेल्स?? | MobiKwik Data Leak 2021

कुछ दिनों पहले इंटरनेट पर वायरल हुई श्वेता की जूम कॉल तो आपको याद ही होगी जिसने पंडित के सीक्रेट को 1 करोड़ लोगों के बीच लीक कर दिया। श्वेता की कॉल सुनकर मजा तो सभी को आया लेकिन क्या आप चाहेंगे कि आपकी भी पर्सनल चैट्स, वीडियो कॉल, प्राइवेट फोटोज या फोन कॉल ऐसे ही लीक हो जाए..या फिर आपके डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की डिटेल जो अक्सर आप अपने घरवालों से भी छिपाते हैं वो पब्लिक कर दी जाए….नहीं ना….पर दोस्तों ऐसा हो रहा है… Facebook,Instagram, Paytm,youtube  ….आप दुनिया का कोई भी एप क्यों ना यूज करते हों, आप का पर्सनल डाटा कहीं सुरक्षित नहीं है….अगर आम भाषा में बोले तो अब आपका कुछ पर्सनल रह ही नहीं गया…..बात करने के बाद आप भले ही चैट्स डिलीट कर देते हों, कॉल रिकॉर्ड्स ना करते हों. …

पेमेंट के बाद कार्ड हिस्ट्री डिलीट कर देते हों..लेकिन आपके फोन्स में मौजूद एप्स सबकुछ रिकॉर्ड करते हैं…और फिर आपके इस पर्नसल डाटा का यूज कंपनियां खुद के लिए तो करती ही हैं, साथ ही इसे बेचती भी हैं…और ये समस्या तब और खतरनाक हो जाती हैं जब ये डाटा हैकर्स के हाथ लग जाता है…..2019 का Facebook Cambridge Analytica Data Scandal तो आपको याद ही होगा…एक सैंकेडंल जिसने यूएस और भारत की पॉलिटिक्स की पूरी पोल पट्टी खोल कर रख दी….दोस्तों फेसबुक को छोड़िए हमारी पहचान माने जाने वाले आधार कार्ड का डाटा भी लीक हो चुका है….लेकिन दोस्तों अब तक जितने भी डाटा लीक इंडिया में हुए उनसे हैकर्स केवल आपकी पहचान का फायदा उठा सकते थे लेकिन हाल ही में हुआ MobiKwik Data Breach आपको कंगाल कर सकता है……अब आप कहेंगे कि ये डाटा Breach क्या होता है…तो दोस्तों जब किसी सर्वर से बिना परमिशन के डाटा चोरी किया जाता है तो उसे साइबर वर्ल्ड में डाटा Breach कहा जाता है …..

सरल शब्दों में कहूं तो MobiKwik डाटा लीक आपके लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है ये आप सोच भी नहीं सकते…Factified Special में आज हम आपको बताने वाले हैं MobiKwik की डाटा लीक से डाटा सेल तक की पूरी कहानी…और आपको बताएंगे कि आप कैसे बच सकते हैं Data Breach से 

क्या है MobiKwik App

दोस्तों आज हर कोई डिजिटल करेंसी का यूज करता है…ना छूटे की टेंशन..ना पैसे खोने का डर… MobiKwik भी एक इंडिया बेस्ड पेमेंट एप है..जिसे 2009 में खोला गया था..आज ये कंपनी फोनपे, पेटीएम जैसी टॉप कंपनियों की Competitor है 

कैसे हुआ MobiKwik Data Leak 

दोस्तों हाल ही में एक बड़े Data Breach की खबर सामने आई जो भारत का अब तक का सबसे बड़ा डाटा लीक है….और दावा किया गया है कि ये डाटा Mobikwik कंपनी के सर्वर से हुआ है ….इंडियन सिक्योरिटी रिसर्चर Rajshekhar Rajaharia ने 26 फरवरी को एक ट्वीट किया….ट्वीट में साफ लिखा था – 11 करोड़ इंडियन यूजर्स कार्ड डाटा including KYC यानी की आधार कार्ड और पेन नंबर तक एक इंडियन कंपनी के सर्वर से लीक हो गया है …

हैकर्स की चैट वायरल हुई और साफ हो गया कि ये कंपनी Mobikwik है….स्क्रीनशॉर्टस वायरल होने लगे लेकिन कंपनी ये मानने को तैयार नहीं थी कि उनका डाटा लीक हुआ है….दोस्तों एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि MobiKwik एप से 10 करोड़ यूजर्स का 8tb डाटा सेल पर है..mobikwik को हैक करने वाले हैकर का नाम है जॉर्डन नेवन..इस हैकर की कुछ ग्रुप चैट भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें हैकर साफ कहता है कि “उसके पास इंडिया की टॉप 3 फाइनेंशियल कंपनीज में से एक का 7tb डाटा है..और अभी चाहें तो वो उस कंपनी के सर्वर से और डाटा हैक कर सकते हैं”…अगर आप भी इस एप को यूज करते हैं तो हो सकता है आपकी पर्सनल डिटेल भी हैकर के पास हो…और सोचिए अगर आपका पर्सनल डाटा गलती से लीक हो गया तो…..

दोस्तों अब जरा इन डेट्स पर नजर डालिए किस तरह ये Mobkwik Data Breach दुनिया के सामने आया  

Mobikwik Data Leak का सच

24TH फरवरी 2021 

दोस्तों Dark Web Forum पर जॉर्डन नेवन ने दावा किया कि उसके पास इंडिया की टॉप 3 फाइनेंस कंपनियों में से एक का 7 tb डाटा है जिसमें डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, आधार कार्ड और यूजर एडर्स है 

  • 25th फरवरी 2021 
  • इसदिन दोस्तों हैकर्स के एक ग्रुप की चैट लीक हुई, जिसमें जॉर्डन नेवन ने यूजर्स डिटेल के स्क्रीनशॉर्ट शेयर किए….
  • इसके बाद इसीदिन हैकर जॉर्डन नेवन ने डार्क वेब पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा था कि उन्होंने कंपनी सर्वर से अपना acess खो दिया है 
  • यानी की हो सकता है कि MobiKwik को सर्वर हैंकिंग का पता चल गया हो जिस वजह से उन्होंने सर्वर में चेंजस किये और हैकर्स का सर्वर से acess टूट गया । हालांकि दोस्तों MobiKwik अभी तक भी डाटा लीक से इंकार कर रही हैं  
  • 26th फरवरी 2021
  • दोस्तों इंडियन रिसर्चर Rajshekhar Rajaharia ने  11 करोड़ यूजर्स के डाटा चोरी के बारे में ट्वीट किया …..
  • 1st मार्च 2021 
  • दोस्तों Rajshekhar Rajaharia को MobiKwik में फिर एक बग मिला जिसकी खबर Rajshekhar Rajaharia ने MobiKwik को दी …पर MobiKwik ने हैकिंग से इंकार कर दिया 
  • 4th मार्च 2021 
  • हैकर्स ने MobiKwik यूजर्स के नए सैंपल शेयर किए …इंडियन रिसर्चर Rajshekhar Rajaharia ने Mobikwik को फिर inform किया जिसके बाद  MobiKwik ने रिसर्चर Rajshekhar  के एंगेस्ट लीगल एक्शन की धमकी दी 
  • 5th March 2021 
  • रिसर्चर ने डाटा लीक की Information RBI, Government, CERT-IN और PCI को दी…
  • 27th March 2021 
  • हैकर ने टॉर ब्राउजर पर नया सर्च इंजन क्रिएट किया और 60 लाख में सारा डाटा सेल पर लगा दिया 
  • 29th March 2021 
  • French cybersecurity expert Elliot Anderson ने Mobikwik Data Leak को कंफर्म किया 
  • 1st  अप्रैल 2021 
  • RBI ने Mobikwik Data Leak के Forensic जांच का ऑर्डर दिया…

Data Breach का असर 

Vo 11 – दोस्तों डाटा लीक होने का सीधा असर आपकी पर्सनल और फाइनेंशियल स्टेटस पर पड़ता है…फ्रॉड करने वाली कंपनियां अक्सर डार्क वेब से यूजर्स की डिटेल को खरीदती हैं, जिसके बाद ऑनलाइन फ्रॉड,बुलिंग, हैरसमेंट, टेरिज्म जैसी क्रिमिनल एक्टिविटज बढ़ जाती हैं………नकली पासपोर्ट, फेक आईडी कार्ड,..किस और के पते पर गाड़ी रजिस्टर्ड, illagal Imgration ऐसे अनगिनत क्राइम है जो आपकी पर्सनल इनफरोमेशन से किये जा सकते हैं और आपको पता भी नहीं चलेगा……

Also read | Allopathy या Ayurveda? कौन सी साइंस है बेहतर ?

क्या होगा अगर दोषी पाई गई Mobiwik 

दोस्तों अगर Mobikwik ये साबित नहीं कर पाई कि लीक डाटा उनकी कंपनी का नहीं है तो उन्हें कम से कम 5 लाख का जुर्माना भरना पड़ेगा 

पर क्या 5  लाख रुपये काफी हैं आम जनता की पर्सनल डिटेल लीक के लिए……

दोस्तों भारत दुनिया के विकासशील देशों की रेस में सबसे आगे है, दुनियाभर की बड़ी बड़ी कंपनियां हमारे देश में Investment करना चाहती हैं लेकिन इसके बावजूद भी हमारे पास आज साइबर क्राइम से जुड़ा कोई सख्त कानून नहीं है… जो यूजर्स के डाटा को प्रोटेक्ट कर सके…The Personal Data Protection Bill 2019 से लोकसभा में पेंडिंग हैं और जब तक ये बिल पास नहीं हो जाता तब तक better data security के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है यूजर के डाटा को सेफ रखने का 

वर्ल्ड के Biggest Data Breach

लेकिन दोस्तों Mobikwik डाटा लीक के बारे में जानने के बाद आपको ये लग रहा है कि क्या ये पहला बड़ा Data Breach है तो दोस्तों ऐसा भी नहीं है…..हर साल कंपनियां इस तरह के डाटा ब्रीच का शिकार होती हैं…और शायद आपको जानकर हैरानी  होगी कि दुनिया के बिगेस्ट डाटा ब्रीच में अडोप, इबे, लिंकडिन जैसी कंपनियों का नाम शामिल है जिनके यूजर्स वर्ल्डवाइड है

 कैसें चेक करें कि आपका डाटा लीक हुआ है या नहीं 

दोस्तों आपमें से कइ यूजर्स Mobikwik के यूजर होंगे जिन्हें शायद अब ये चिंता सता रही होगी कि उन्हें कैसे पता चलेगा कि उनका डाटा लीक हुआ है या नहीं …तो दोस्तों आप साइबर न्यूज की वेबसाइट https:// cybernews.com/personal-data-leak-check/

पर जाकर अपनी मेल आईडी के जरिए आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपका डाटा लीक हुआ है या नहीं 

क्या करें अगर हो जाए पर्सनल डाटा लीक 

दोस्तों अगर आप Data Breach का शिकार हो जाते हैं यानी कि आपका डाटा भी किसी एप या सोशल साइट्स से लीक हो जाता है तो आपको तुरंत अपने डेबिट क्रेडिट को क्रार्ड ब्लॉक कराना होगा और तुंरत अपने सोशल साइट्स के पासवर्ड चेंज करने होंगे..इसके अलावा आप इस बात की शिकायत साइबर क्राइम में भी कर सकते हैं   

  सोशल मीडिया ने जिंदगी आसान तो कर दी लेकिन अब आपका पर्सनल कुछ भी नहीं रह गया है..आपके बारे में आप से ज्यादा आपका फोन जानता है आपके फोन में मौजूद एप जानते हैं…..तो दोस्तों आज के लिए Factified Special में बस इतना ही..इस मुद्दे पर आपकी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में बताएं..

Latest articles

spot_imgspot_img

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img