बॉलीवुड के पॉपुलर Gay, जिन्होंने खुलकर कबूला अपना सच

बॉलीवुड में कुछ ऐसे ऐक्टर और actresses हैं जो अपने आप को गे कहने में बिल्कुल भी नहीं शरमाते और आज उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अपना मुकाम हासिल किया है,, आज हम ऐसे ही सेलेब्स की बात करेंगे-

करण जोहर

करण जौहर ने साल 1998 में फिल्म कुछ कुछ होता है का डिरेक्शिन किया था,, तब से लेकर आज तक करण अपने दम पर इंडस्ट्री पर राज करते आए हैं,, इन्हें स्टार किड्स का गॉडफादर कहा जाता है। क्यूंकी नेपटिज़म का सबसे बड़ा सपोर्टर इन्हें ही माना जाता है। ये न सिर्फ स्टार किड्स की फिल्मों में एंट्री कराते है, बल्कि उनके बेबी सिटर की तरह उन्हें भी हैंडल करते है. अपने इस काम के लिए ये हमेशा से लोगो के बीच ट्रोल होते रहते है. करण के डायरेक्शनल में बनी पहली ही फिल्म ने 8 फिल्म फेयर और एक बेस्ट पोपुलर फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड जीता. Melodramatic फिल्मों किंग करण bollywood के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन का जलता हुआ चिराग है. वैसे तो ये अपने कारनामो की वजह से हमेशा controversy में रहते है लेकिन इनका शो कॉफ़ी विथ कारण इनसे भी ज्यादा लाइमलाइट में रहता है.

मनीष मल्होत्रा

मनीष मल्होत्रा डिजाइनिंग की दुनिया का जाना माना नाम हैं,, बॉलीवुड की हर सेलेब्रिटी इनके डिजाइन किये कपड़े पहनना चाहती है। यहाँ तक कि इनके डिजाईन किये हुए लहंगे के ऊपर करण जोहर ने हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया नाम से पूरी एक फिल्म ही बना डाली थी . इन्होने अपनी पहली ड्रेस 1990 में जूही चावला के लिए डिजाईन की था जिसके कुछ सालो बाद ही मनीष ने Filmfare Costume Award जीता और उसके बाद कभी पीछे मुड़ कर नही देखा. मनीष मल्होत्रा ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी लेकिन इसमें उन्हें इतनी सफलता नहीं मिल पाई जिसके बाद उन्होंने फैशन डिज़ाइनर बनने का मन बना लिया था. और आज ये sucessful फैशन डिज़ाइनर है. जिनका डिजाईन किया हुआ लहंगा पहनना हर लड़की का ख्वाब होता है.

रोहित वर्मा

इमाम सिद्दीकी की तरह ही bigboss से अपनी खास पहचान बनाने वाले रोहित पेशे से एक डिज़ाइनर है लेकिन गे होने की वजह से उन्होंने बचपन से काफी कुछ सहा था. जब वो बहुत छोटे थे तब उनके अंकल ने ही उनका शोषण किया था. इसके बाद जब वो बड़े हुए और डिज़ाइनर बनने की सोची तो पैसे न होने की वजह से उन्हें प्रॉस्टिट्यूट का काम भी करना पड़ा था. यही ये उन्होंने डिज़ाइनर का सामान खरीदने में लगाया. रोहित बताते है कि बॉलीवुड में कई ऐसे लोग है जो बिसेक्सुँल या फिर गे है लेकिन वो अपनी सच्चाई को छिपाकर रखते है लेकिन मैंने इतनी हिम्मत दिखाई है कि मै अपनी सच्चाई सबके सामने रख सकू. रोहित बताते है कि उन्होंने कई एक्टर्स के लिए करवाचौथ का व्रत तक रखा है.

इमाम सिद्दीकी

एक समय पर गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किये गये इमाम पेशे से एक फैशन डिज़ाइनर और एक फेमस टेलीविज़न पर्सनालिटी है. जिन्हें बिग बॉस ने एक अलग पहचान दी. इन्होने बिग्बोस के सीजन 6 में बतौर कंटेस्टेंट पार्ट लिया था. और लास्ट में रनर उप का ख़िताब अपने नाम किया. इसके बाद वो दोबारा सीजन 9 में भी दिखे लेकिन इस समय वो सिर्फ एक हफ्ते के लिए ही बिग बॉस के घर में आये थे. इनकी इस जर्नी के दौरान इनकी बॉलीवुड के भाई सलमान खान के साथ काफी तकरार और बहसबाजी हुयी. जिसने इन्हें लोगो के बीच और भी ज्यादा वायरल कर दिया.

अपूर्व असरानी

फिल्म एडिटर और स्क्रीन राइटर अपूर्व असरानी सत्या, शाहिद, सिटी लाइट और अलीगढ जैसी फिल्मों के स्क्रीनप्ले के लिए जाने जाते है. पोपुलर गैंगस्टर फिल्म सत्या के लिए उन्हें बेस्ट एडिटिंग का फिल्मफेयर अवार्ड दिया गया था. फिल्मों के अलावा अपूर्वा ने वेब सीरीज भी बनाई है उनकी पहली वेब सीरीज डिज्नी hotstar की famous सीरीज क्रिमल जस्टिस थी जिसे लोगो ने खूब पसंद किया. इसके साथ ही अगस्त 2021 में इन्हें इस सीरीज के लिए बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवार्ड भी दिया गया. ये भारत और साउथ एशिया की पहली ऐसी वेब सीरीज है जिसे कंटेंट एशिया अवार्ड में इस अवार्ड से नवाजा गया था.

रोहित बल

पोपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोडपति को डिजाईन करने के लिए मश्ह्हुर रोहित का नाम देश के जाने माने फैशन डिज़ाइनर में शामिल है. ये अपने पूर्वजो के ड्रेसिंग सेंस को अपना आइडियल मान अपनी dresses डिजाईन करते है. अपननी पढाई खत्म करने के बाद उन्होंने अपने भाई राजीव बल के साथ मिल ऑर्किड ओवरसी प्राइवेट लिमिटेड शुरू की जिसके कुछ ही समय बाद वो बहुत पोपुलर हो गये. ये मुगलों के टाइम में पहने जाने वाले कपड़ो को डिजाईन कर उसे प्रमोट करने वाले एकलौते फैशन डिज़ाइनर है. उन्हें अपने अलग अंदाज़ के लिए खास जाना जाता है. बॉलीवुड से एकर फैशन इंडस्ट्री तक रोहित का काफी नाम चलता है.

मनीष अरोड़ा

1997 में मनीष अरोरा ब्रांड की शुरुआत हुई जिसके बाद से इनके डिज़ाइनर कपड़ो के जलवे सिर्फ भारत ही नही बल्कि विदेशो तक फैले हुए है. इनके अवार्ड्स की लिस्ट बहुत लम्बी है. इन्होने साल 2004 में मुंबई के हुए पहले फैशन शो में बेस्ट महिला प्रेट डिजाइनर अवार्ड जीता और इसके बाद साल 2006 में आउटलुक मैगजीन ने मनीष अरोड़ा को बेस्ट फैशन डिज़ाइनर के नाम से नवाजा गया. इन सब के अलावा मनीष controversy से भी दूर नहीं है. उन्होंने एक बार अपने डिजाईन किये हुए पेंट और स्कर्ट पर भगवान शिव की पिक्स प्रिंट कर दी थी जिसके बाद वो भारी विवाद में फस गये थे.

विक्रम सेठ

भारतीय साहित्य अकादमी और पद्म श्री से awarded विक्रम एक लेखक है. जिन्होंने अपने जीवनकाल में कई सारी किताबे लिखी है, इनकी 12 किताबो को अवार्ड भी दिए गये है. द गोल्डन गेट,ए सूटेबल बॉय, एन इक्वल म्यूजिक उनके फेमस नोवेल्स है और इसके अलावा मैपिंग्स और बीस्टली टेल्स उनकी फेमस कविताये है. लिखने के अलावा विक्रम सोशल मुद्दों पर भी काफी एक्टिव रहते है. जब देश भर में धारा 377 को लेकर काफी बवाल मचा हुआ था तब विक्रम ने इस मुद्दे पर लोगो का साथ दिया. इस दौरान देश भर की कई मैगजीन में उनकी पिक्स नोट अ क्रिमल के टैग से छपी थी.

ओनिरो

National Films Award Winning filmmaker एक बहुत ही टैलेंटेड और successful डायरेक्टर, एडिटर, स्क्रीन राइटर और प्रोडूसर है. ये अपनी फिल्म माय brother…. निखिल के लिए ज्यादा मशहुर है जो इन्होने समलैगिक और एड्स के उपर बनाई थी. इस फिल्म का करैक्टर निखिल हिंदी फिल्मों का पहला ऐसा करैक्टर था जिसने समलैगिकता और एड्स रिलेटेड खुल कर बात की गयी है.खुद गे होने की वजह से onir ने जितनी परेशानिया सही है उन सभी को देखते हुए उन्होंने इस फिल्म को बनाने का फैसला किया. इस फिल्म के अलावा onir को उनकी फिल्म i am के लिए नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया था. onir ने आज तक करीब 16 फिल्म अवार्ड को अपने नाम किया है.

मान्वेंदर सिंह

अपनी कम्युनिटी के हक़ के लिए लड़ते हुए राजकुमार मानवेंद्र सिंह गोहिल भारत के पहले गे प्रिंस है. राजकुमार मानवेंद्र राजपीपला रियासत के राजकुमार हैं. ये एएचएफ इंडिया केयर्स के ब्रांड एंबेसडर भी हैं. साथ ही प्रिंस मानवेंद्र ने दो दशक पहले गुजरात में LGBTQ समुदाय के अधिकारों में सुधार लाने के मोटिव से लक्ष्य ट्रस्ट की स्थापना की थी. उनका मन्ना है की सिर्फ धारा 377 के हट जाने भर से समस्या का समाधान नहीं मिल जाता है अब हमें समलैंगिक विवाह, विरासत के अधिकार, गोद लेने के अधिकार जैसे मुद्दों के लिए लड़ना होगा. प्रिंस मानवेन्द्र हाल ही में जुलाई 2022 में अपने गे दोस्त डीएंड्रे रिचर्डसन के साथ विवाह के बंधन में बंध गए हैं.

Latest articles

spot_imgspot_img

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img