mostbet casino mosbet4r betpin up india4rabet bangladeshmostbetparimatchmostbetlucky jet1win casino1 win online1 winluckyget1 winmostbet indialucky jet onlinepin up casino indiapin up kzparimatchpin up1 winpin up onlinemostbetpin up casino4x betmosbet casino1win casino1win login1 win casinopin upmostbet aviator loginmostbetmosbet aviator1 win4rabetmosbetmosbetaviator mostbetpin up1 winpin upmostbet casinopinuplucky jet online1win slots1win aviatormostbet1win cassinomostbetaviatoronewinlucky jet

फेक लोन एप्स कैसे Instant Loan देने के बहाने करते हैं करोंड़ों की धांधली ? | Indian Scams

जहां मैं आज आपको बताऊंगा रियल लाइफ मुन्नाभाई गैंग के बारे में जो पैसे लेकर करते हैं मेडिकल एग्जाम में फर्जीवाड़ा…फेक लोन एप्स कैसे Instant Loan देने के बहाने करते हैं करोंड़ों की धांधली और बताऊंगा कैस ऑनलाइन काम देने के बहाने लोगों से लूटे जाते हैं लाखों…और कैसे कंसल्टसी कंपनियां जॉब देने के नाम पर खुलेआम करती हैं करोड़ों का फर्जीवाड़ा

Neet Exam

आपको संजय दत्त की फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस तो याद ही होगी…इस फिल्म में संजय दत्त अपनी जगह किसी और आदमी को बैठा कर मेंडकिल एंट्रंस क्लियर करवाते हैं…पर अगर आपको ऐसा लगता है कि ये सिर्फ फिल्म की कहानी है तो आप गलत है क्योंकि इस फिल्म की ही तरह हमारे एजुकेशन सिस्टम में भी चल रहा है तग़ड़ा मेडिकल Scam …जहां लाखों रुपये लेकर NEET ( National Eligibilty Test ) में की जा रही है करोड़ों की धांधली…MBBS, BDS जैसे मेडिकल कोर्सस के लिए दिया जाने वाला य़े Entrance Test हमारे देश के फ्यूचर डॉक्टर्स तैयार करता है…पर सोचिए जब NEET जैसे एग्जाम में स्कैम होगा…तो हमारे फ्यूचर डॉक्टर कैसे होंगे…

हाल ही में NEET एग्जाम में फर्जीवाड़े का ताजा ताजा केस सुनने को मिला जब वाराणसी पुलिस ने NEET एग्जाम में फर्जीवाड़े के जुर्म में जूली नाम की एक मेडिकल स्टूडेंट को पकड़ा..जूली ने अपने भाई के कहने पर सोल्वर गैंग से 5 लाख रुपये लिए थे और असम की रहने वाली हिमा बिस्वा की जगह नीट का एग्जाम दिया था…..एग्जाम में धांधली का ये स्कैम ऑल इंडिया में फैला हुआ है और तीन टीम में काम करता है …..पहली टीम ऐसे मेडिकल स्टूडेंट्स की लिस्ट तैयार करती है जो आर्थिक रुप से बहुत गरीब होते है लेकिन पढ़ने में अच्छे होते हैं और जिन्हें मेडिकल कॉलेज में पढ़ते हुए सिर्फ 1 या 2 साल हुए होते हैं….नीट स्कैम में पकड़ी गई जूली भी मेडिकल सेकेंड ईयर की स्टूडेंट है और उसके पिता पटना में सब्जी की रेड़ी लगाते हैं….अब बात करते हैं इस स्कैम की टीम नंबर 2 की …..गैंग नंबर 2 ऐसे स्टूडेंट्स की लिस्ट बनाती है जो बार-बार नीट एग्जाम में फेल हो रहे हैं…और एग्जाम में पास होने के लिए पैसा दे सकते हैं….फिर सोल्वर गैंग की टीम 3 का काम शुरु होता है…जो इस स्कैम को अंजाम देता है….सोल्वर गैंग उन स्टूडेंट्स से संपर्क करती है जो पैसों के लिए एग्जाम दे सकते हैं या फिर एग्जाम क्लियर कराने के लिए लाखों देने के लिए तैयार है…….ये गैंग एग्जाम में फेल हो रहे स्टूडेंट्स की जगह मे़डिकल कॉलेज्स के स्टूडेंट्स को बिठाते है…ल़ड़के की जगह लड़का…लड़की जगह लड़की को ही बिठाया जाता है…..चैंकिंग के दौरान इन्हें पहचाना ना जा सकें…इसलिए आईडी कार्ड के लिए एक Hybrid Photo तैयार की जाती है जो दोनों स्टूडेंट्स के चेहरों को मिलाकर बनती है…ताकि जब फोटो मिलाई जाए तो स्टूडेंट पकड़ा ना जाए…. सोल्वर गैंग इस काम के लिए 20 से 25 लाख रुपये चार्ज करते हैं जिसमें से 5 लाख रुपये एडंवास जमा करने होते है वहीं स्टूडेंट की जगह एग्जाम में बैठने वाले मेडिकल स्टूडेंट्स को 5 लाख रुपये दिए जाते हैं….ये तीनों गैंग आपस में कभी भी डायरेक्ट कॉनटैक्ट नहीं करती है और किसी भी काम के लिए फोन की जगह COURIER का इस्तेमाल होता है….खास बात ये हैं कि इस तरह के स्कैम्स में मेडिकल कॉलेज्स से लेकर कई बड़े अधिकारी और Institutes तक शामिल होते हैं…पर हमेशा ही बचकर निकल जाते हैं…और ये फर्जीवाड़ा सिर्फ Neet में नहीं 10 वीं 12 वीं के एग्जाम से लेकर इंजीनियरिंग, बैंकिग जैसे कई एलिट एग्जाम में भी सुनने को मिल चुका है….

Freelancer Scam

स्टीडज और पर्सनल लाइफ को मैनेज करने के लिए आजकल ज्यादातर लोग Freelance काम करना पसंद करते हैं….और इसके लिए अब तो कई ऑनलाइन वेबसाइट भी मौजूद है जहां कंपनियां अपने प्रोजेक्ट्स के लिए बिडिंग करवाती हैं और लोगों से ऑनलाइन काम करवाती हैं…पर क्या आप जानते हैं कि इन फ्रीलेंस वर्क साइट्स पर स्कैम रेट भी बहुत हाई है….फ्रीलेंस काम की तलाश कर रहे हैं कैंडिडेंट जब इन साइट्स पर लॉग इन करते हैं तो इनके इंतजार में बैठे स्कैमर्स एक्टिव हो जाते हैं …ये स्कैमर्स खुद को यूएस यूके बेस्ड कंपनियां बताते हैं और डाटा एंट्री, content writing जैसे वर्क के लिए High Rate देने का दिखावा करते हैं ऐसे में कोई भी इन पर यकीन कर लेता है ….और जैसे ही कैंडिडेट इनके साथ काम करने को तैयार हो जाता है तो ये उससे सिक्योरिटी फीस के तौर पर 1 हजार से 10 हजार रुपये तक मांगते हैं…..ये कहकर कि काम पूरा होने के बाद उनका ये सिक्योरिटी अमाउंट उन्हें वापस कर दिया जाएगा… कई लोग जिन्हें काम की जरुरत होती है वो इनकी बातों में आकर सिक्योरिटी फीस पे भी कर देते हैं…लेकिन बाद में उन्हें पता चलता है कि ये तो स्कैम था…अब अगर आप भी फ्रीलेंस काम करते हैं तो जरा ऐसे स्कैमर्स से बचकर रहिएगा…

Consultancy Employment Fraud

दोस्तों चलिए अब आपको बताते हैं उस फ्रॉड के बारे में जिसकी मैसेजस और कॉल ने कभी ना कभी आपके फोन की घंटी भी जरुर बजाई होगी…जी हां मैं बात कर रहा हूं metropolitan cities में होने वाले सबसे बड़े और आम स्कैम की …जो है Consultancy Employment Fraud…हमारे देश के करोड़ों युवा फिर चाहे वो इंजीनिरयिंग मेडिकल फील्ड से हो या CA, Journlisam या टीचिंग फील्ड से बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं…और उनकी इसी लाचरी का फायदा उठाकर अपनी जेब भर रही हैं कई फेक Consultancy कंपनियां…जो पहले तो किसी प्रोफेशल Reputed Firm की तरह आपको इंटरव्यू के लिए कॉल करती हैं और आपको 100 प्रेसेंट जॉब दिलाने का वादा करती है…लेकिन जब आप Consultancy ऑफिस पहुंचते हो तो वहां पर आपसे टाइपिंग से लेकर आपके रिज्यूम Recommandtion तक की फीस चार्ज करती है…कैंडिडेंट्स को यकीन दिलाने के लिए इनके पास ब़ड़ी बड़ी कंपनियों के फेक लेटर हेड से लेकर आई डी कार्ड तक मौजूद होते हैं…..2014 में एक ऐसा ही रैकेट पुणे से पकड़ा गया था..जो पुणे की Magarpatta City और Mega Centre IT parks की IT Companies में जॉब देने के बहाने युवाओँ से 50 हजार से 1 लाख रुपये ले रहा था…Kaliprasad Rath नाम का आदमी दो लोगों के साथ मिलकर यूपी बिहार, राजस्थान, उड़ीसा , महाराष्ट्र सहित कई स्टेट्स में Consultancy का ये रेकैट चला रहा था…खैर ये तो सिर्फ एक केस हैं….दिल्ली मुंबई बैंगलोर जैसे शहरों में ऐसी हजारों फेक Consultancy कंपनियां है जो नौकरी देने के बहाने लोगों से 500-1000 से लेकर 1 लाख तक लूटती हैं…ये फेक Consultancy कंपनियां कैंडिडेट्स को फेक ज्वाइनिंग लेटर देती है और उसके बदले में फीस चार्ज करती है ….लेकिन जब कैंडिडेंट ज्वाइनिंग के लिए कंपनी में पहुंचता है तो पता चलता है कि ज्वाइनिंग लेटर फेक था …..पक़ड़े ना जाए इसलिए ये फेक कंपनियां जल्दी जल्दी अपना नेम और एड्रेस बदलते रहती हैं…तो अगली बार आपके पास भी कोई ऐसा कॉल आए जो जॉब लगवाने के बदले फीस चार्ज कर रहा हो फिर चाहे वो फीस 500 रुपये ही क्यों ना ..उसके झांसे में मत आइएगा..वरना इन कंपनियों का ये धंधा ऐसे ही चलता रहेगा ….

Loan App Scam

फोन पर अक्सर आपने ऐसे कई Random Message देखे होंगे जिनमें Instant Loan देने का दावा किया जाता है वो भी बिना किसी Processing Fee के…वैसे तो हम अक्सर ऐसे मैसेजस को इग्नोर कर देते हैं लेकिन कई लोग इन्हें चाहकर भी इ्ग्नोर नहीं कर पाते खासतौर पर महामारी के बाद …जब पूरी दुनिया financial crisis से गुजर रही है …बिजनेस दोबारा खड़े करने के लिए, स्कूल फीस, House EMI जैसे कई पेमेंट्स के लिए लोगों को लोन की जरुरत पड़ रही हैं…लेकिन बैंक या फिर किसी Reputed Firm से लोन के लिए कई डॉक्यूमेंट जमा कराने पड़ते हैं, कई स्टेपस से गुजरना पड़ता है.…जिस वजह से कई लोग ऐसे फेक मैसेजस और कॉल के झांसे में आ जाते हैं और यही इनकी सबसे बड़ी गलती भी होती है.…Instant Loan App पहले तो बहुत कम ब्याज पर लोन देने का दावा करते हैं वो भी बिना किसी Processing fees के…पर एक बार लोने के बाद ये कस्टमर से मनचाहे इंटरस्टे के साथ पैसे वसूलते हैंइन एप्स पर लॉग इन करने के बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स फील करनी होती है साथ ही अपना आधार कार्ड और बैंक डिटेल्स भी एपस से लिंक करना पड़ता है…सारी डिटेल्स फील करने के कुछ वक्त बाद ही पैसे आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाते है लेकिन इसके बाद ही इन फेक लोन एपस का असली गेम शुरु होता है…इन लोन एप के पास आपके पर्सनल आई डी प्रूफ और बैंक अकाउंट से लेकर फोन बुक का एक्सैस तक आ जाता है और फिर ये एपस अपनी टर्म एंड कंडीशन कुछ इस तरह तैयार करते हैं कि कस्टमर को ना चाहकर भी इनकी बात माननी पड़ती है…

पिछले साल दिसबंर 2020 में ही हैदराबाद पुलिस ने ऐसी ही लोन एपस के कॉल सेंटर्स को आपरेट कर रहे एक गैंग को पकड़ा था जो Hey Fish, Monkey cash, Cash Elephant, Loan Zone, Cash Zone, Water Elephant, Mera Loan जैसे 30 से ज्यादा Instant Loan apps को ऑपरेट चला रहे थे और इनमें से एक भी एप RBI से Approved नहीं था..फेक लोन एप को ऑपरेट करने वाली गैंग इन एपस के जरिए ऑल इंडिया से 423 करोड़़ रुपये लूट चुके थी…ये लोन एपस पहले तो अपनी चिकनी चुपड़ी बातों से लोगों को लोन लेने के लिए कन्वेंस कर लेते हैं और उसके बाद 30 से 35 प्रेसेंट की ब्याज दर से रिपमेंट लेते हैं….जो Reserve Bank की तय की गई सीमा से कहीं ज्यादा है…

यही नहीं लोन चुकाने के बाद भी ये गैंग पीछा नहीं छोड़ती और लोगों को और पैसा देने के लिए डराती धमकाती हैं, उनके साथ गाली गलौच करती हैं उनकी पर्सनल डिटेल्स के दम पर उन्हें ब्लैकमेल करती हैं……..और ये सब ये स्कैमर्स पाते हैं सिर्फ इसलिए क्योंकि हम लोग इन फेक एप्स के फेक ऑफर्स के झांसे में आ जाते हैं…पर आप फैक्टिफाइड के सब्रक्राइब है इसलिए ऐसी गलती करने का तो सवाल ही नहीं उठता और इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर अपने आस पास वाले लोगों को भी ऐसे फ्रॉड्स के बारे में बताओ ताकि वो भी ऐसी गलती ना करें…

Latest articles

spot_imgspot_img

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img